NEET SS 2022: NBEMS ने जून में होने वाली सुपर स्पेशिलिटी परीक्षा को टाला
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट सुपर स्पेशिलिटी (NEET SS) परीक्षा को टाल दिया है। NEET SS का आयोजन 18 और 19 जून को किया जाना तय था। हालांकि अब NBEMS ने इन तारीखों को बदलने का फैसला किया है। फिलहाल इस बदलाव के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन बोर्ड परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान जल्द करेगा।
NBEMS ने नोटिस जारी कर दी सूचना
NBEMS ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर गुरुवार को नोटिस जारी कर कहा कि बोर्ड की तरफ से 1 नवंबर, 2021 को जारी किए गए नोटिस के संबंध में NEET SS 2022 में उपस्थित होने के इच्छुक सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि परीक्षा के आयोजन की तारीखों को संशोधित किया जा रहा है। बोर्ड ने नोटिस में आगे बताया कि इस परीक्षा के आयोजन की नई तारीखों को नियत समय में घोषित किया जाएगा।
किस कोर्स के लिए होता है NEET SS का आयोजन?
बता दें कि NEET SS के तहत डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (DM) और मास्टर ऑफ चिरुगाई (MCh) कोर्स में एडमिशन मिलता है। DM और MCh कोर्स के लिए देशभर के 156 मेडिकल संस्थानों में पढ़ाई होती है और इसके लिए इन संस्थानों में 2,447 सीटें हैं। इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है और सूचना बुलेटिन जारी होने के साथ ही परीक्षा से संबंधित सभी जानकारियां उपलब्ध हो जाएंगी।
आवेदन कैसे करें?
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवार NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट www.nbe.edu.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर 'नया पंजीकरण' टैब पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी दर्ज करने के बाद पंजीकरण संख्या प्राप्त करें। अब दोबारा लॉगिन करें और व्यक्तिगत विवरण, शैक्षणिक विवरण दर्ज करें और अन्य आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें। भविष्य के संदर्भ के लिए उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र की फोटोकॉपी निकालकर रख लें।
NEET SS से संबंधित अधिक जानकारी के लिए यहां करें संपर्क
NEET SS से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार NBEMS कैंडिडेट केयर सपोर्ट से 011-45593000 पर संपर्क कर सकते हैं या NBEMS के वेब पोर्टल exam.natboard.edu.in पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।