अब 21 मई को आयोजित होगी NEET-PG परीक्षा, 25 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन
चिकित्सा के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट स्नातकोत्तर (NEET-PG) परीक्षा के लिए नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस (NBEMS) ने नई तारीख का ऐलान कर दिया है। अब NEET-PG परीक्षा का आयोजन 21 मई को होगा, इससे पहले परीक्षा का आयोजन 12 मार्च को होना था। शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने परीक्षा स्थगित करने की घोषणा करते हुए इसकी तारीख 6 से 8 हफ्ते तक बढ़ाने की बात कही थी।
25 मार्च तक NEET-PG परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे छात्र
NBEMS ने नोटिस जारी कर कहा है कि NEET-PG परीक्षा अब 21 मई को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी। नोटिस में आगे बताया गया है कि इस परीक्षा के लिए आवदेन करने की आखिरी तारीख पहले 4 फरवरी थी, लेकिन अब इसे भी बढ़ाकर 25 मार्च कर दिया गया है। इसका मतलब है कि छात्र 25 मार्च तक NEET-PG परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
परीक्षा स्थगित कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में दायर की जा चुकी है याचिका
परीक्षा को स्थगित कराने के लिए छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसमें दावा किया गया था कि MBBS पास छात्र कोविड-19 के चलते अपनी इंटर्नशिप पूरी नहीं कर पाए हैं और इस कारण वह परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। याचिका में NEET-PG के लिए आवेदन की उस शर्त को चुनौती दी गई है जिसमें 31 मई, 2022 तक इंटर्नशिप पूरा करने को कहा गया है। इस मामले में अब 8 फरवरी को सुनवाई होनी है।
परीक्षा के लिए योग्यता कितनी होनी चाहिए और आवेदन शुल्क कितना है?
योग्यता: NEET-PG 2022 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS) की डिग्री और एक साल की इंटर्नशिप होनी चाहिए। इस परीक्षा के लिए सिर्फ वही उम्मीदवार आवेदन करें जिनकी इंटर्नशिप मई, 2022 तक पूरी हो जाए। आवेदन शुल्क: सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 4,250 रुपये और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों को 3,250 रुपये के परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा।
NEET-PG परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें?
NEET PG 2022 परीक्षा के लिए आवेदन करने लिए NBEMS के परीक्षा पोर्टल www.nbe.edu.in पर जाएं। अब NEET-PG परीक्षा के लिए लिंक पर क्लिक करें और पंजीकरण पूरा करें। इसके बाद पोर्टल पर लॉगिन करें और मांगी गई जानकारी दर्ज करें। अब आवेदन सत्यापित करें और सबमिट पर क्लिक करें। अंत में फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करें और परीक्षा शुल्क जमा करें। परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप NBEMS का अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।