
MPESB ने 1,900 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख से करें आवेदन
क्या है खबर?
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने 1,978 पदों पर भर्ती निकाली है।
इस भर्ती अभियान के तहत ग्रुप-1 और ग्रुप-2 के विभिन्न पदों पर रिक्तियां भरी जाएंगी। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख 17 अप्रैल है।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 मई निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों को 6 मई तक आवेदन में संशोधन का मौका दिया जाएगा।
पद
किन पदों पर होगी भर्ती?
MPESB की ओर से जारी आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के 1,852 पदों पर भर्ती होगी।
52 पदों पर ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी।
फील्ड एक्सटेंशन अधिकारी के 27 पद और सीनियर ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारी के 25 पद, लैब टेक्निशियन के 14 पद, सीनियर कृषि विकास अधिकारी के 7 पद और कृषि डायरेक्टर के 1 पद पर भर्ती होगी।
520 पद अनारक्षित वर्ग के लिए है। अन्य पद आरक्षित हैं।
परीक्षा
कब होगा परीक्षा का आयोजन?
ग्रुप-1 के अंतर्गत सीनियर कृषि विकास अधिकारी और सीनियर उद्यान विकास अधिकारी के पदों पर भर्ती होगी।
ग्रुप-2 के तहत ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और अन्य पद शामिल है।
इन पदों के लिए अलग-अलग परीक्षा का आयोजन 15 जुलाई को किया जाएगा।
परीक्षा का आयोजन 2 पालियों में सुबह 7 बजे से 8 बजे तक और दोपहर 12:30 बजे से 1:30 बजे तक किया जाएगा।
परीक्षा भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत अन्य शहरों में आयोजित होगी।
योग्यता
कौन कर सकता है आवेदन?
इन पदों के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री हासिल कर चुके युवा आवेदन कर सकेंगे।
आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 40 साल रखी गई है।
आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी।
स्वशासी संस्था के कर्मचारी, नगर सैनिक, निशक्तजन, आरक्षित और अनारक्षित वर्ग की महिलाओं के लिए भी अधिकतम आयु सीमा 45 साल निर्धारित की गई है।
आवेदन
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
यहां 'वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी और ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी पदों पर भर्ती' लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद आईडी, पासवर्ड और अन्य जरूरी जानकारियां दर्ज कर आवेदन भरें।
इन पदों आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रूपये प्रति प्रश्नपत्र देना होगा।
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग अभ्यर्थियों को 250 रूपये का शुल्क देना होगा।