भारतीय नौसेना में MR के 100 पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता और अन्य अहम बातें
अगर आप 10वीं पास कर चुके हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। भारतीय नौसेना ने अग्निवीर मैट्रिक रिक्रूट (MR) के 100 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर होने वाली भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना जारी की जा चुकी है। इसके मुताबिक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 8 दिसबंर से शुरू होगी और 17 दिसंबर तक चलेगी। आइए भर्ती से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण बातें जानते हैं।
आवेदन करने के लिए क्या योग्यता चाहिए?
भारतीय नौसेना में अग्निवीर योजना के तहत आयोजित हो रही इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास का प्रमाणपत्र होना चाहिए। इसके अलावा संबंधित ट्रेड में अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को भर्ती की चयन प्रक्रिया में वरीयता प्रदान की जाएगी। इस भर्ती के लिए पुरुष उम्मीदवारों के साथ-साथ महिला उम्मीदवार भी आवेदन कर सकेंगी।
आवेदन शुल्क कितना देना होगा?
इस नौसेना भर्ती के लिए सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EWS), अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के पुरुष और महिला उम्मीदवारों को 550 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। । भर्ती के लिए जारी अधिसूचना के मुताबिक, यदि किसी उम्मीदवार की ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की प्रक्रिया असफल हो जाती है तो उसके पैसे सात कार्य दिवस में वापस कर दिए जाएंगे।
किन पदों पर हो रही है भर्ती और क्या आयु होनी चाहिए?
अग्निपथ योजना के तहत हो रही इस भर्ती में शेफ, प्रबंधक और स्वास्थ्य विज्ञानियों के पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती में कुल 100 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसमें से 80 पद पुरुषों के लिए आरक्षित हैं, जबकि 20 पदों पर महिला उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों का जन्म 1 मई, 2002 से 31 अक्टूबर, 2005 के बीच हुआ होना चाहिए।
कैसे होगा भर्ती में चयन?
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (CBT), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मापदंड परीक्षा (PST) और मेडिकल टेस्ट आदि के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा में कुल 50 प्रश्नों को 30 मिनट में हल करना होगा। परीक्षा में उम्मीदवारों को जहां प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा, वहीं गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक काट लिए जाएंगे।
चयन के बाद सैलरी कितनी मिलेगी?
इस भर्ती में जिन उम्मीदवारों का अंतिम रूप से चयनित किया जाएगा, उन्हें पहले वर्ष कुल 30,000 और कटौती के बाद 21,000 रुपये मासिक सैलरी मिलेगी। दूसरे वर्ष में कुल 33,000 और कटौती के बाद 23,100 रुपये सैलरी मिलेगी। इसी तरह तीसरे वर्ष में कुल 36,500 और कटौती के बाद 25,550 रुपये और चौथे वर्ष में कुल 40,000 और कटौती के बाद 28,000 रुपये सैलरी मिलेगी। काटी गई राशि केंद्र सरकार की प्रोत्साहित राशि के साथ वापस कर दी जाएगी।