
IBPS क्लर्क मुख्य परीक्षा के लिए ऐसे करें हर विषय की तैयारी
क्या है खबर?
बैंकिग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में क्लर्क के पद पर नियुक्ति के लिए परीक्षा आयोजित करता है।
इस परीक्षा के दूसरे चरण यानि मुख्य परीक्षा को पास करना काफी कठिन और चुनौतीपूर्ण माना जाता है।
अगर अभ्यर्थी सही रणनीति का पालन करें तो पहले ही प्रयास में ही परीक्षा में सफलता हासिल की जा सकती है।
आइए जानते हैं IBPS क्लर्क मुख्य परीक्षा के लिए विषयवार तैयारी के कुछ खास टिप्स।
मुख्य परीक्षा
मुख्य परीक्षा का पैटर्न क्या है?
IBPS क्लर्क की मुख्य परीक्षा में 4 खंड शामिल है। परीक्षा में कुल 190 सवाल पूछे जाते हैं, जिन्हें हल करने के लिए 160 मिनट का समय मिलता है।
परीक्षा कुल 200 अंक की होती है। इसमें रीजनिंग और कंप्यूटर योग्यता से 60 अंक के 50 सवाल, अंग्रेजी से 40 अंक के 40 सवाल पूछे जाते हैं।
मात्रात्मक कौशल से 50 अंक के 50 सवाल, सामान्य/वित्तीय जागरुकता से 50 अंक के कुल 50 सवाल पूछे जाते हैं।
रीजनिंग
रीजनिंग और कंप्यूटर योग्यता की तैयारी
रीजनिंग और कंप्यूटर योग्यता के खंड को हल करने के लिए केवल 45 मिनट का समय मिलता है।
ये तार्किक खंड है, इसमें कम मेहनत में अधिक स्कोर करना आसान है।
रीजनिंग में कोडिंग-डिकोडिंग, बैठक व्यवस्था, पहेलियां, रक्त संबंध, रैंकिंग और क्रम के सवालों का अभ्यास करें।
कंप्यूटर योग्यता के लिए कंप्यूटर हार्डवेयर, सॉप्टवेयर, बेसिक इंटरनेट ज्ञान, ऑपरेटिंग सिस्टम, नेटवर्क फंक्शन, वर्ड, कंप्यूटर वायरस, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, कंप्यूटर शॉर्टकट के फुलफॉर्म आदि चीज़ों के बारे में पढ़ें।
अंग्रेजी
अंग्रेजी की तैयारी के लिए इन किताबों का इस्तेमाल करें
अंग्रेजी की तैयारी के लिए एस चंद्र, दिशा पब्लिकेशन की अंग्रेजी भाषा की किताब पढ़ें।
व्याकरण और शब्दावली पर पकड़ मजबूत करने के लिए नॉर्मन लुईस, व्रेन और मार्टिन की किताब का इस्तेमाल करें।
अंग्रजी भाषा के सवालों को हल करने के लिए 35 मिनट का समय मिलता है।
अंग्रेजी में समानार्थक शब्द, विलोम शब्द, एरर स्पॉटिंग, क्लोज टेस्ट, मुहावरे, वाक्यांश, रीडिंग कॉम्प्रिहेंसन, वाक्य पुनर्निमाण, रिक्त स्थान आदि अच्छे से पढ़ें।
अंग्रेजी पढ़ने और लिखने की आदत विकसित करें।
गणित
मात्रात्मक कौशल की तैयारी
मुख्य परीक्षा में गणित के सवालों को हल करने के लिए 45 मिनट का समय लगता है, जो इस खंड के हिसाब से बेहद कम है।
परीक्षा पास करने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा गणित के सवालों को हल करना होगा।
पिछले साल के प्रश्नपत्र और मॉक टेस्ट को टाइमर लगाकर हल करें ताकि समय प्रबंधन मजबूत हो सके।
लाभ-हानि, अनुपात, ब्याज, क्रय मूल्य, समय और दूरी, समय और कार्य के सवालों को हल करने के लिए शॉर्टकट सीखें।
जागरुकता
सामान्य और वित्तीय जागरूकता की तैयारी
ये खंड अन्य खंडों की अपेक्षा सरल है, इसमें उम्मीदवारों को ज्यादा पढ़ने की आवश्यकता नहीं होती।
इस खंड की तैयारी के लिए प्रतिदिन अखबार पढ़ें ताकि देश और दुनिया में होने वाली सामान्य और बैंकिग घटनाओं के बारे में पता लग सके।
अभ्यर्थी बैंकिंग विषयों से संबंधित करेंट अफेयर्स मैग्जीन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
रेपो रेट, मंहगाई का स्तर, लोन दर, बीमा संबंधी अपडेट्स के लिए बैंकिंग वेबसाइट का उपयोग करें।