सरकारी नौकरी: MPPCGL ने निकाली 453 पदों पर भर्ती, 16 मार्च तक करें आवेदन
सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे युवाओं को मध्य प्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) सुनहरा मौका दे रही है। MPPGCL द्वारा 450 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया आज 24 फरवरी से शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 16 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इन पदों पर भर्ती अधिसूचना 21 फरवरी को जारी की गई थी, जो MPPGCL की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
कितने पदों पर होगी भर्ती?
MPPGCL द्वारा जारी भर्ती अधिसूचना के अनुसार विभिन्न बिजली कंपनियों में रिक्त 453 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इस भर्ती अभियान के तहत जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर और अन्य पदों पर भर्ती की जाएंगी। इसके तहत जूनियर इंजीनियर/असिस्टेंट मैनेजर के 280 पद, मैनेजमेंट एक्जीक्यूटिव के 4 पद, एकाउंट ऑफिसर के 46 पद, फायर ऑफिसर के 2 पद, लॉ ऑफिसर के 2 पद, शिफ्ट केमिस्ट के 15 पद और मैनेजर के 10 पद भरे जाएंगे।
कौन कर सकता है आवेदन?
असिस्टेंट मैनेजर पदों पर आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल में BTech/BE की डिग्री होनी चाहिए। फायर ऑफिसर के लिए फायर इंजीनियरिंग की ड्रिगी और लॉ ऑफिसर के लिए LLB की डिग्री होनी चाहिए। जूनियर इंजीनियर पद के लिए आवेदक के पास संबंधित विषय में डिप्लोमा होना चाहिए। इन पदों पर आवेदन की न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 43 रखी गई है। आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी।
किस वर्ग के लिए कितने पद आरक्षित?
453 पदों में से 135 पद अनारक्षित रहेंगे। अनुसूचित जाति (SC) के लिए 70 पद, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 94 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 121 पद और आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 33 पद आरक्षित किए गए हैं।
जानिए चयन प्रक्रिया और वेतन
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। कंप्यूटर आधारित परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न आएंगे। इसमें 75 प्रश्न प्रासंगिक अनुशासन और 25 प्रश्न सामान्य जागरुकता से संबंधित होंगे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। जूनियर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 32,800-1,03,600 रुपये प्रतिमाह और सीनियर पदों पर 56,100-1,77,500 रुपये प्रतिमाह तक वेतन दिया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया और शुल्क
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां होम पेज पर करियर के सेक्शन में जाएं। पंजीकरण करने के बाद ऑनलाइन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें और जानकारियों के साथ आवेदन भरें। आवेदन के दौरान सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1,200 रुपये का शुल्क देना होगा। SC, ST, OBC, EWS, दिव्यांग वर्ग और मध्य प्रदेश में रहने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये निर्धारित किया गया है।