MPPEB ने निकाली 4,792 पदों पर भर्ती, इस तारीख से शुरु होंगे आवेदन
क्या है खबर?
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPPEB) ने सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को राहत दी है। बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक चिकित्सा विभाग में कुल 4,792 पद भरे जाएंगे।
इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 मार्च, 2023 से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की आखिरी तारीख 29 मार्च, 2023 निर्धारित की गई है। इसी तरह आवेदन पत्र में 3 अप्रैल, 2023 तक संशोधन किया जा सकेगा।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
पद विवरण
किस पद पर होगी कितनी भर्ती?
ग्रुप-5 भर्ती अभियान के तहत स्टाफ नर्स के 131 पद, महिला बहुउद्देशीय कार्यकर्ता (ANM) के 2,612 पद, फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के 554 पद, लैब टेक्नीशियन और लैब असिस्टेंट के 363 पद, रेडियोग्राफर टेक्नीशियन और अस्सिटेंट के 174 पद, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के 747 पद और ड्रेसर, ऑपरेशन थियेटर (OT) सहायक, लैब अटेंडेट के 135 पद भरे जाएंगे।
इसके अलावा OT टेक्नीशियन, ऑर्थोपेडिट टेक्नीशियन, डेंटल टेक्नीशियन, डायलिसिस टेक्नीशियन, ECG टेक्नीशियन, एनेस्थिसिया टेक्नीशियन, स्पीच थेरापिस्ट पद पर भी भर्ती की जाएंगी।
जानकारी
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 40 साल निर्धारित की गई है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और सभी वर्गों की महिलाओं को आयु सीमा में 5 साल की छूट दी गई है।
चयन प्रकिया
क्या होगी चयन प्रकिया?
चिकित्सा विभाग के इन पदों के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी। लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी। इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित, सामान्य विज्ञान और सामान्य अभिरुचि से संबंधित 25 सवाल पूछे जाएंगे।
तकनीकी ग्रेड पर आधारित 75 नंबर के सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा का आयोजन कई शिफ्टों में होगा। इसलिए रिजल्ट में नॉर्मलाइजेशन पद्धति लागू होगी।
परीक्षा 17 जून, 2023 को आयोजित की जाएगी।
आरक्षण
जानिए पदों का आरक्षण
MPPEB के द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, कुल 4,792 पद भरे जाएंगे। इनमें 3,054 पदों पर सीधी भर्ती होगी, जबकि 1,738 पद बैकलॉग सीधी भर्ती के माध्यम से भरे जाएंगे।
अनारक्षित वर्ग के लिए 1,387 पद हैं। अनुसूचित जाति के लिए 676 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 925 पद आरक्षित किए गए हैं।
आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लिए 444 और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 1,360 पद आरक्षित किए गए हैं।
वेतन
कितना वेतन मिलेगा?
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, स्टाफ नर्स को (28,700-91,300), मिडवाईफ (22,100-70,000), फार्मासिस्ट ग्रेड-2 (25,300-80,500), ड्रेसर (19,500-62,000), प्रयोगशाला सहायक (19,500-62,000), कनिष्ट रेडियोग्राफर (28,700-91,300), OT टेक्नीशियन (25,300- 80,5000), ऑक्युपेशनल थेरापिस्ट (28,700- 91,300), लैब टेक्नीशियन (28,700-91,300) और लैब सहायक (19,500-62,000) वेतन मिलेगा।
इसी तरह मल्टीपर्पस वर्कर (22,100-70,000), पट्टी बंधक (18,000-56,900), ANM (5,200-20,200), सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी (25,300-80,500), सीधी भर्ती मेल नर्स (28,700-91,300), ड्रेसर ग्रेड-2 (18,000-56,900), डेंटल टेक्नीशियन (28,700-91,300), डार्क रूम असिस्टेंट (19,500-62,000) और प्रोस्थोटिक एंड ऑर्थोटिक टेक्नीशियन को (25,300-80,500) रुपये वेतन मिलेगा।
आवेदन
आवेदन प्रकिया और आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को फॉर्म में अपनी निजी जानकारी भरनी होगी।
अनारक्षित अभ्यर्थियों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। इसी तरह ST, SC और दिव्यांगों के लिए 250 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है।
आवेदन फॉर्म में ऑनलाइन परीक्षा केंद्र का चयन करना होगा। ऑनलाइन परीक्षा बालाघाट, जबलपुर, रीवा, बैतूल, खंडवा, सतना, छिंदवाडा, ग्वालियर, नीमच, उज्जैन, भोपाल समेत 17 शहरों में आयोजित होगी।