Page Loader
SSC: GD कॉन्स्टेबल के पद हुए दोगुने, अब 45,284 पदों पर होगी भर्ती
SSC अब GD कॉन्स्टेबल के 45,284 पदों पर भर्ती करेगा

SSC: GD कॉन्स्टेबल के पद हुए दोगुने, अब 45,284 पदों पर होगी भर्ती

Nov 26, 2022
08:07 pm

क्या है खबर?

सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जनरल ड्यूटी (GD) कॉन्स्टेबल भर्ती की संशोधित अधिसूचना जारी करते हुए पदों की संख्या लगभग दोगुनी कर दी है। अब इस भर्ती के जरिए विभिन्न अर्धसैनिक बलों में 45,284 पदों पर भर्ती की जाएगी, जो पिछली अधिसूचना के मुकाबले लगभग 21,000 ज्यादा हैं। उम्मीदवार इन पदों पर 30 नवबंर, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आंकड़े

पहले कितनी थी पदों की संख्या?

SSC की इस GD कॉन्स्टेबल भर्ती के तहत पहले 24,369 पदों को भरा जाना था, लेकिन 25 नवबंर को जारी हुई नई अधिसूचना के अनुसार अब इस भर्ती के तहत कुल 45,284 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसका मतलब आयोग ने 20,915 नए पद जोड़े हैं। इच्छुक और शारीरिक रूप से योग्य उम्मीदवार आवेदन की आखिरी तारीख तक भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

अर्धसैनिक बल

किन बलों में होगी भर्ती?

SSC GD कॉन्स्टेबल भर्ती के जरिए सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), सशस्त्र सीमा बल (SSF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), असम राइफल्स और नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) जैसे विभिन्न अर्धसैनिक बलों में जवान बनने का मौका मिलेगा। इस भर्ती में न केवल पुरुषों को मौका दिया जाता है, बल्कि महिला उम्मीदवार भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकती हैं।

पदों की संख्या

किस अर्धसैनिक बल में कितने पद भरे जाएंगे?

SSC की इस GD कॉन्स्टेबल भर्ती के तहत BSF में कॉन्स्टेबल के कुल 20,765 रिक्त पदों को भरा जाना है। इनमें पुरूषों के लिए 17,650 पद और महिलाओं के लिए 3,115 पद हैं। NCB में 175 पद भरे जाएंगे जो सबसे कम हैं। इन दोनों के अलावा CISF में 5,914, CRPF में 11,169, ITBP में 1787, AR में 3,153 और SSB में 2,167 रिक्त पदों को भरा जाना है। पदों का श्रेणीवार विवरण जानने के लिए अधिसूचना को देख लें।

शुल्क और सैलरी

आवेदन शुल्क कितना है और चयन प्रक्रिया क्या रहेगी?

इस भर्ती के लिए सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, वहीं अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और महिला उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है। भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक मापदंड परीक्षा (PST), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। अधिसूचना के मुताबिक, सफल उम्मीदवारों को 21,700 से 69,100 रुपये का मासिक वेतन मिलेगा।