Page Loader
कोरोना वायरस के कारण उत्तर प्रदेश में अब 30 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
उत्तर प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थान 30 जनवरी तक रहेंगे बंद

कोरोना वायरस के कारण उत्तर प्रदेश में अब 30 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल

लेखन तौसीफ
Jan 23, 2022
01:46 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी स्कूल-कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को 30 जनवरी, 2022 तक बंद रखने का आदेश दिया है। यह आदेश उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी की तरफ से सभी जिलाधिकारियों को जारी किया गया है। इससे पहले राज्य सरकार ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को 23 जनवरी, 2022 तक बंद रखने का आदेश दिया था।

पढ़ाई

छात्रों के लिए जारी रहेगी ऑनलाइन पढ़ाई

बता दें कि राज्य सरकार ने शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण की समीक्षा के लिये हुई बैठक में सभी जिलों से मिली रिपोर्ट की स्थिति के आधार पर सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का फैसला लिया है। अवस्थी की तरफ से जारी किए गए आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि इस दौरान शिक्षण संस्थाओं में ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी ताकि छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो।

परीक्षाएं

लखनऊ विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच लखनऊ विश्वविद्यालय ने पहले ही 15 से 31 जनवरी के बीच आयोजित होने वाली सभी सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कैंपस में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए छात्रों को छात्रावास खाली करने के आदेश भी दिए हैं। परीक्षाओं की नई तारीखों की घोषणा जल्द ही लखनऊ विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर की जाएगी।

स्थगित

उत्तर प्रदेश में तीन प्रतियोगी परीक्षाओं को किया स्थगित

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए फरवरी में आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश उच्चतर न्यायिक सेवा (UPHJS) की परीक्षाओं को अगली सूचना तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की तरफ से स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की प्रांतीय सिविल सेवा (PCS) 2021 की मुख्य परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है।

स्थिति

उत्तर प्रदेश में महामारी की क्या स्थिति?

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 16,142 नए मामले सामने आए और 22 लोगों की मौत हुई। बीते गुरुवार को 18,554 मरीज मिले थे। पिछले 24 घंटे में मरीजों की संख्या करीब 13 प्रतिशत कम हुई है। मरीजों के मुकाबले बीते दिन 17,600 रोगी स्वस्थ हुए। अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता में बताया कि राज्य में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 1.97 प्रतिशत है।