Page Loader
मध्य प्रदेश: कूनो राष्ट्रीय उद्यान से भागा नामीबियाई चीता वापस लाया गया, 5 दिन रहा बाहर
कूनो राष्ट्रीय उद्यान से फरार नर चीता वापस लाया गया

मध्य प्रदेश: कूनो राष्ट्रीय उद्यान से भागा नामीबियाई चीता वापस लाया गया, 5 दिन रहा बाहर

लेखन गजेंद्र
Apr 07, 2023
11:06 am

क्या है खबर?

मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान की सीमा से बाहर निकलने वाले नामीबिया से लाए गए नर चीते ओबैन को गुरुवार को कूनो वापस लाया गया। वन विभाग की टीम ने उसे शिवपुरी जिले के जंगल से पकड़ा। पांच दिन तक बाहर रहने के बाद उसके लौटने के संकेत नहीं दिख रहे थे। वह 2 अप्रैल को उद्यान से भागा था। इसके बाद उसे विजयपुर के झाड़ बड़ौदा गांव में देखा गया, जो कूनो से 20 किलोमीटर दूर है।

सफलता

काले हिरण का शिकार कर भूख मिटाई

वन विभाग के मुताबिक, चीते ओबैन को पार्वती बड़ौदा गांव में एक नदी से पानी पीते और फिर नाहड़-सिलपुरा क्षेत्र के पास बफर जोन में देखा गया था। जंगल में ओबैन ने काले हिरण का शिकार कर अपनी भूख मिटाई। आगरा फॉरेस्ट रेंज सहित कूनो की कई टीमें लगातार ओबैन का पीछा कर रही थीं। गुरुवार को रामपुरा गांव में उसे ट्रैंक्यूलाइजर देकर वापस लाया गया। बता दें कि नामीबिया से कुल आठ चीते भारत लाए गए थे।