
आप भी रख सकते हैं कूनो अभ्यारण्य में जन्मे 4 चीता शावकों के नाम, जानिए कैसे
क्या है खबर?
मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से अच्छी खबर है। अफ्रीका के नामीबिया से लाए गए चीते में शामिल मादा चीता ने पिछले दिनों 4 शावकों को जन्म दिया है और अब आपके पास उनका नाम रखने का मौका है।
अब तक वन विभाग ही जीवों के शावकों के नाम रखता आया है, लेकिन इस बार यह मौका जनता को दिया गया है।
आइए जानते हैं कि आप कैसे शावकों के नाम वाली प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं।
जानकारी
सियाया, फ्रेडी ने चीतों के 4 बच्चों को दिया जन्म
चीतों को भारत लाने का उद्देश्य देश में विलुप्त हो चुके चीतों को दोबारा बसाना था और 70 से अधिक वर्षों के बाद भारत आखिरकार 24 मार्च को 4 चीता शावकों के साथ इस उद्देश्य को सफल करने में आगे बढ़ा।
यह सब सियाया और "रॉकस्टार" फ्रेडी (मादा चीता) के कारण हुआ। ये 2 चीते नामीबिया से लाए गए थे।
देश बहुत खुश है कि चीता की आबादी को पुनर्जीवित करने की उम्मीद कामयाब होती दिख रही है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए चीते के नवजात बच्चों का वीडियो
After 79 years, the 4 Cheetah cubs in Kuno National Park, India 🐆 🐆 The future of Cheetah in India. pic.twitter.com/gREI2EWM3f
— महावीर जैन | ಮಹಾವೀರ ಜೈನ | Mahaveer Jain (@Mahaveer_VJ) March 29, 2023
प्रधानमंत्री
"भारत के वन्यजीव संरक्षण के इतिहास में अद्भुत क्षण"- प्रधानमंत्री मोदी
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने जैसे ही उत्साहपूर्वक 4 चीता शावकों के जन्म की घोषणा की, वैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, यह "भारत के वन्यजीव संरक्षण इतिहास में एक अद्भुत क्षण"।
कूनो नेशनल पार्क के एक अधिकारी के मुताबिक, वर्तमान में सभी शावक स्वस्थ हैं और पूरा चीता परिवार उनके नए माहौल में अच्छी प्रतिक्रिया दे रहा है। हालांकि, शावकों के लिंग का अभी पता नहीं चल पाया है।
प्रतियोगिता
30 अप्रैल है 4 शावकों के नाम बताने की प्रतियोगिता की आखिरी तारीख
इस क्षण का जश्न मनाते हुए सरकार ने 4 शावकों के नाम रखने के लिए एक प्रतियोगिता शुरू की है।
इसे ट्विटर पर लाते हुए भारत सरकार ने ट्वीट किया, '#MyGovContest में भाग लें और 4 चीता शावकों को एक नाम दें। आइए इन राजसी प्राणियों को कुछ प्यार दिखाएं!'
इस प्रतियोगिता में 1,248 प्रतिक्रियाएं पहले ही प्राप्त हो चुकी हैं और यह 30 अप्रैल को इसकी आखिरी तारीख है।
ट्विटर पोस्ट
यह रहा प्रतियोगिता का लिंक
🐆🐆🐆🐆 Participate in the #MyGovContest and give a name to the four adorable cheetah cubs born in Kuno National Park.
— MyGovIndia (@mygovindia) April 1, 2023
Let's show some love to these majestic creatures!
Visit: https://t.co/qJd2CmvsBg@moefcc @PMOIndia @PIB_India @byadavbjp @AshwiniKChoubey pic.twitter.com/9RddNi72wL
तरीका
प्रतियोगिता में कैसे लें भाग?
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आपको केवल MyGovIndia की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
इसके बाद "शामिल हों" वाले ऑप्शन क्लिक करना होगा और फिर "करें/कार्य करें" पर क्लिक करें।
इसके बाद आप कुछ ऑनलाइन और ऑन-ग्राउंड कार्य देखेंगे, जिसमें "कूनो में 4 नवजात चीता शावकों का नाम" रखने का ऑप्शन भी शामिल है।
इस पर क्लिक करते हुए MyGov क्रेडेंशियल्स के साथ लॉग इन करें और प्रतियोगिता में भाग लें।
अन्य प्रतियोगिता
सरकार ने पिछले साल भी रखी थी इसी तरह की प्रतियोगिता
जब नामीबिया के 8 चीते कूनो नेशनल पार्क में आए थे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2022 में इसी तरह के नामकरण प्रतियोगिता का आयोजन किया था।
उन्होंने उनमें से एक का नाम आशा रखा और अन्य सात का नाम एल्टन, फ्रेडी, ओबन, सियाया, त्बिलिसी, साशा और सवाना रखा गया।
हालांकि, 4 शावकों के जन्म के 3 दिन बाद 27 मार्च को किडनी की बीमारी से साशा की मृत्यु हो गई।