मध्य प्रदेश बोर्ड: 13 मार्च को जैव प्रौद्योगिकी की परीक्षा, अंतिम समय में ऐसे करें तैयारी
क्या है खबर?
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं जारी हैं और 13 मार्च को जैव प्रौद्योगिकी की परीक्षा है।
इस विषय में कई सारे पेचीदा शब्द और परिभाषाएं होती ,हैं जिन्हें याद करना मुश्किल होता है।
अब परीक्षा में कुछ ही दिन का समय बाकी है, ऐसे में सभी चीजें पढ़ना संभव नहीं है।
ऐसे में आप इस लेख में बताई गई टिप्स का इस्तेमाल कर अंतिम समय में अपनी तैयारी को मजबूत कर सकते हैं।
पाठ्यक्रम
75 अंकों की होगी परीक्षा
जैव प्रौद्योगिकी की परीक्षा 75 अंक की होगी। 25 अंक प्रोजेक्ट कार्य के रहेंगे। जैव प्रौद्योगिकी के पाठ्यक्रम में कुल 6 खंड हैं।
पाठ्यक्रम में प्रोटीन और जीन, प्रोटीन का परिचय, प्रोटीन के लक्षण, प्रोटीन युक्त पदार्थ, DNA तकनीक, संयोजन की पहचान, संकरण तकनीक, जीनोमिक्स और बायो इनफॉर्मेटिक्स का परिचय है।
इसके अलावा छात्रों को कोशिका संवर्धन तकनीक, सूक्ष्म जीवों का संवर्धन, पादप कोशिका संवर्धन, जंतु कोशिका संवर्धन और उपयोग और सूक्ष्म जीवों का विकासीय दर आदि भी पढ़ने होंगे।
पढें
सबसे पहले क्या पढ़ें?
जैव प्रौद्योगिकी के पाठ्यक्रम के पहले तीन खंडों से 15-15 अंक और आखिरी तीन खंडों से 10-10 अंक के सवाल आएंगे।
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम समय में ज्यादा अंक वाले महत्वपूर्ण पाठों को पढ़ लें।
छात्र पाठ्यक्रम के पहले 3 खंड़ों को अच्छी तरह याद कर लें। इनसे 45 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे।
प्रोटीन सरंचना, जीनोमिक्स, बायो इनफॉर्मेटिक्स का इतिहास, पोलीमरेज चेन क्रिया, संकरण तकनीक और प्रोटियोमिक्स आदि टॉपिकों को अच्छे से समझ लें।
समझें
ऐसे सीखें कठिन शब्दावली
जीव विज्ञान में काफी ज्यादा कठिन शब्दावली होती है। इसके अलावा जेनेटिक्स और बायोटेक्नोलॉजी के पाठों में बहुत सी जानकारियां होती हैं।
कठिन जैविक शब्दावली सीखने के लिए सबसे अच्छा तरीका है कि उन्हें कागज पर कई बार लिख कर देखें।
लिखने से आप किसी भी शब्द को याद कर सकते हैं। इसके अलावा कठिन शब्दावलियों को एक पेज पर लिख लें।
इस पेज को बार-बार देखें। कठिन शब्दावलियों से संबंधित प्रश्नों का अभ्यास करें।
डायग्राम
डायग्राम का अभ्यास करें
जैव प्रौद्योगिकी में डायग्राम का बहुत महत्व है। पेपर में पूछे गए हर सवाल के उत्तर में डायग्राम बनाने से आप अच्छे नंबर हासिल कर सकते हैं।
प्रत्येक पाठ को पढ़ने से बाद उसके डायग्राम बना-बना कर देखें। बैक्टीरिया, प्रोटीन और DNA की संरचनाओं को याद कर लें।
ध्यान रखें कि उत्तर पुस्तिका में डायग्राम बनाने में केवल पेन्सिल का ही उपयोग करें।
उत्तर पुस्तिका में रंगीन पेनों का इस्तेमाल न करें। इससे नंबर कट सकते हैं।
पेपर हल
सरल प्रश्नों को पहले हल करें
पेपर में कठिन प्रश्न देखकर घबराएं नहीं। सरल प्रश्नों को हल करने के बाद कठिन प्रश्नों की ओर जाएं।
छात्र प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें। उत्तरों को प्वाइंट्स में लिखें। सरल शब्दों का इस्तेमाल करें। ओवरराइटिंग से बचें।
विकल्प वाले प्रश्नों को ध्यान से पढ़ कर हल करें। उत्तर में महत्वपूर्ण प्वाइंट्स को अंडरलाइन करें।
परीक्षा में उत्तर लिखते समय गति और समय पर ध्यान दें। एक उत्तर लिखने में ज्यादा समय बर्बाद न करें। सभी उत्तर हल करें।