मध्य प्रदेश: उमा भारती ने शराब की दुकान के सामने बांधी गाय, कहा- दूध पियो
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने ओरछा में शराब की एक दुकान के सामने लावारिस गाय बांध दी और उसको चारा खिलाया। राज्य में शराब की बढ़ती खपत के खिलाफ अभियान चला रहीं भारती ने सरकार को इस आदत को बढ़ावा न देने को कहा। उन्होंने लोगों से कहा कि दूध पियो और शराब छोड़ो। भारती ने निवाड़ी जिले के 'मंदिर और महलों के शहर' ओरछा में दुकान के सामने नारेबाजी भी की।
शराब के खिलाफ लंबे समय से अभियान चला रही हैं उमा भारती
उमा भारती राज्य के भाजपा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शासन में शराब के खिलाफ लंबे समय से अभियान चला रही हैं। पिछले साल जून में उन्होंने शराब की कुछ दुकानों के सामने गाय का गोबर फेंक दिया था, वहीं मार्च में राजधानी भोपाल में एक दुकान पर पत्थरों से हमला कर तोड़फोड़ की थी। बता दें कि भारती की नाराजगी के बाद शिवराज चौहान ने जल्द ही नई शराब नीति लाने की घोषणा की थी।