
OpenAI ने दिल्ली कार्यालय के लिए शुरू की भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन
क्या है खबर?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी OpenAI भारत में अपनी मौजूदगी बढ़ाने जा रही है। कंपनी इस साल के अंत तक नई दिल्ली में अपना पहला कार्यालय खोलेगी। यह कदम भारत में AI को और अधिक सुलभ बनाने और देश के लिए उन्नत तकनीक तैयार करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। भारत ChatGPT के लिए एक अहम बाजार बन चुका है। हालांकि, अभी तक कार्यालय के लिए सटीक स्थान का खुलासा नहीं किया गया है।
पद
इन पदों के लिए है भर्ती के अवसर
वर्तमान में OpenAI ने भारत में 3 नई नौकरियों के अवसर जारी किए हैं, जो सभी बिक्री क्षेत्र से जुड़े हैं। इनमें अकाउंट डायरेक्टर (डिजिटल नेटिव्स), अकाउंट डायरेक्टर (लार्ज एंटरप्राइज) और अकाउंट डायरेक्टर (स्ट्रैटेजिक्स) शामिल हैं। ये पद भारत में एआई से जुड़े कारोबार और ग्राहकों के साथ बेहतर संबंध बनाने में मदद करेंगे। कंपनी का मानना है कि इन भूमिकाओं के जरिए भारतीय बाजार में उसकी पकड़ और मजबूत होगी।
प्रक्रिया
आवेदन करने की प्रक्रिया
इन पदों पर आवेदन करना बेहद आसान है। इच्छुक उम्मीदवार OpenAI के आधिकारिक करियर पेज पर जाकर अपनी पसंद की भूमिका चुन सकते हैं। 'अप्लाई नाउ' बटन पर क्लिक करके पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी की जा सकती है। इसके लिए किसी भी कार्यालय पते की जरूरत नहीं है। यह पूरी तरह डिजिटल और पारदर्शी प्रक्रिया है, जिससे उम्मीदवार कहीं से भी अपने आवेदन की शुरुआत कर सकते हैं और चयन की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।
चुनौतियां
प्रतिस्पर्धा और चुनौतियां
भारत में विस्तार के बावजूद OpenAI को चुनौतियों का सामना भी करना पड़ रहा है। कुछ मीडिया संस्थानों और प्रकाशकों ने कंपनी पर ChatGPT को प्रशिक्षित करने के लिए उनकी सामग्री के उपयोग का आरोप लगाया है। गूगल जेमिनी और परप्लेक्सिटी जैसे प्रतिद्वंद्वी भारत में मुफ्त सेवाएं देकर प्रतिस्पर्धा बढ़ा रहे हैं। OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने कहा कि स्थानीय टीम बनाना भारत के लिए और भारत के साथ AI तैयार करने की दिशा में अहम कदम है।