LOADING...
तमन्ना भाटिया की वेब सीरीज 'डू यू वॉन्ट पार्टनर' का ऐलान, कब और कहां देख पाएंगे? 
वेब सीरीज 'डू यू वॉन्ट पार्टनर' का ऐलान (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@tamannaahspeaks)

तमन्ना भाटिया की वेब सीरीज 'डू यू वॉन्ट पार्टनर' का ऐलान, कब और कहां देख पाएंगे? 

Aug 25, 2025
04:08 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री तमन्ना भाटिया की नई वेब सीरीज का ऐलान हो गया है, जिसका नाम 'डू यू वॉन्ट पार्टनर' है। करण जौहर इस सीरीज के निर्माता हैं। तमन्ना के साथ इस सीरीज में डायना पेंटी भी मुख्य भूमिका निभा रही हैं। सीरीज का पहला पोस्टर सामने आ गया है, जिसमें तमन्ना और डायना चश्मा लगाए दिख रही हैं। 'डू यू वॉन्ट पार्टनर' की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है। आइए जानें आप यह सीरीज कब और कहां देख पाएंगे।

रिलीज तारीख

सीरीज में नजर आएंगे ये कलाकार 

'डू यू वॉन्ट पार्टनर' का प्रीमियर 12 सितंबर, 2025 से OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा। तमन्ना और डायना के अलावा इस सीरीज में नकुल मेहता, श्वेता तिवारी, जावेद जाफरी, नीरज काबी और रणविजय जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। काम के मोर्चे पर बात करें तो तमन्ना आने वाले समय में 'रागिनी MMS 3', 'रोमियो', 'रेंजर' और 'वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट' जैसी फिल्मों के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करती नजर आएंगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर