मध्य प्रदेश: गर्म लोहे से दागने से नवजात बच्ची की मौत, चार दिन में दूसरा मामला
क्या है खबर?
मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में देसी उपचार के चक्कर में गर्म लोहे से 20 बार दागने से नवजात बच्ची की मौत हो गई। शहडोल में यह इस प्रकार की दूसरी घटना बताई जा रही है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ आरके पांडेय ने बताया कि तीन माह की बच्ची को बुधवार के दिन सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उसे निजी चिकित्सकीय उपचार कक्ष में शिफ्ट कर दिया गया था। शनिवार को उसने दम तोड़ दिया।
घटना
पहले भी सामने आई है ऐसी घटना
इससे पहले शुक्रवार को भी 50 बार गर्म लोहे से दागने के कारण एक ढाई माह की बच्ची की मौत हो गई थी। उसे बुधवार को शहडोल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था।
कटोथिया गांव के परिवार ने बताया कि बच्ची के बीमार होने पर उसे गांव की ही एक महिला के पास ले गए थे, जिन्होंने देसी उपचार के नाम पर बच्ची को गर्म लोहे से दागा।
40 वर्षीय आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।