मध्य प्रदेश: 10वीं के टॉपर मृदुल ने नहीं की कोचिंग, 1 कमरे में रहता है परिवार
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने आज कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। कक्षा 10 में इंदौर के रहने वाले मृदुल पाल ने टॉप किया है। मृदुल ने 500 में से 494 अंक हासिल किए हैं। परीक्षा में दूसरे नंबर पर इंदौर की प्राची गड़वाल, सीधी की कीर्ति प्रभा, नरसिंहपुर की स्नेहा लोधी रहीं। तीनों ने 493 अंक हासिल किए। आइए जानते हैं 10वीं के टॉपरों ने कैसे पढ़ाई की।
1 कमरे में रहता है मृदुल का परिवार, मां करती हैं सिलाई का काम
मृदुल ने अपनी पढ़ाई शहर नंदानगर के पिंक फ्लावर स्कूल से की है। उनके पिता यशंवत कल्ब में स्विमिंग पूल के इंचार्ज हैं और मां सिलाई का काम करती हैं। मृदुल के परिवार में माता-पिता के अलावा 1 भाई भी है। 4 लोगों का परिवार 1 छोटे से कमरे में रहता है। मृदुल ने आर्थिक परेशानी के बीच छोटे से कमरे में पूरे साल पढ़ाई की और प्रदेश में नंबर 1 रैंक हासिल कर माता-पिता का नाम रोशन कर दिया।
मृदुल ने नहीं की कोचिंग
मृदुल ने बिना कोचिंग के पूरे साल स्कूल और घर पर ही पढ़ाई की थी। उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर टॉप किया। पढ़ाई में कठिनाई आने पर मृदुल अपने बड़े भाई से मदद लेते थे। उन्होंने बताया "मैंने घंटे देखकर पढ़ाई नहीं की, मैं सिर्फ लक्ष्य लेकर पढ़ाई करता था। मुझे गणित और विज्ञान विषय बहुत ज्यादा पसंद है। मैंने अपनी तैयारी के दौरान कमजोर क्षेत्रों पर फोकस किया और पूरे साल मन लगाकर पढ़ाई की।"
आगे चलकर JEE पास करना चाहते हैं मृदुल
मृदुल आगे चलकर भौतिकी, गणित और रसायन विज्ञान विषय चुनेंगे और 11वीं के साथ ही JEE की तैयारी करेंगे। JEE पास करके वे अच्छे संस्थान से इंजीनियरिंग करना चाहते हैं। मृदुल ने बताया कि उन्होंने पूरे साल मोबाइल फोन से दूरी बनाए रखी। मृदुल की मां ने बताया कि वो बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रहा है और हर कक्षा में टॉप करता आया है। पढ़ाई में उसके शिक्षकों ने भी पूरा साथ दिया है।
प्राची ने ऐसे की पढ़ाई
प्राची गड़वाल ने दूसरा स्थान हासिल किया। प्राची ने बताया कि वह प्रतिदिन 6 से 8 घंटे पढ़ाई करती थी। पढ़ाई के दौरान कई तरह की परेशानी आई, लेकिन माता-पिता ने हमेशा उनका साथ दिया। उन्होंने अपने शिक्षकों को भी धन्यवाद दिया है। उन्होंने बताया कि स्कूल में सभी विषयों के शिक्षक बहुत अच्छा पढ़ाते हैं। वह आगे चलकर JEE की तैयारी करना चाहती हैं। उनकी इस उपलब्धि पर माता-पिता ने खुशी जाहिर की है।