उत्तर प्रदेश बोर्ड: मिलिए 10वीं की टॉपर प्रियांशी से, 600 में से हासिल किए 590 अंक
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPSEB) ने आज 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।
10वीं की परीक्षा में सीतापुर की रहने वाली प्रियांशी सोनी ने पूरे प्रदेश में टॉप किया है। उन्होंने 600 में से 590 अंक हासिल किए हैं।
उनकी इस उपलब्धि पर पूरे परिवार के साथ स्कूल में खुशी का माहौल है। उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है।
आइए जानते हैं प्रियांशी सोनी की सफलता की कहानी।
प्रियांशी
परीक्षा में मेहनत का परिणाम मिला
abp न्यूज के अनुसार, प्रियांशी ने बताया, "मैंने परीक्षा में बहुत मेहनत की थी, अपने कमजोर क्षेत्रों पर काम किया और परिणाम में मेरे मनमुताबिक ही आया है। मुझे सबसे ज्यादा गणित विषय पसंद है और मुझे सबसे ज्यादा नंबर भी गणित और विज्ञान में मिले हैं।"
प्रियांशी प्रतिदिन लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करती थीं और प्रत्येक विषय पर बराबर ध्यान देती थीं।
उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है।
सेल्फ
सेल्फ स्टडी से मिली सफलता
प्रियांशी उत्तर प्रदेश के महमूदाबाद के सीता इंटर कॉलेज में पढ़ती हैं। उनके पिता दीपचंद सोनी की सोने-चांदी की दुकान है।
प्रियांशी बताती है कि उन्होंने पूरे सत्र के दौरान सेल्फ स्टडी पर फोकस किया।
वे अकेली ही पढ़ाई करती थी और समय-समय पर खुद का अवलोकन करती थीं।
उन्होंने बताया कि परीक्षा देने के बाद उन्हें पूरी उम्मीद थी कि अच्छे नंबर आएंगे, हालांकि उन्हें प्रथम स्थान प्राप्त करने की उम्मीद नहीं की थी।
टॉपर
IAS अधिकारी बनना चाहती हैं प्रियांशी
प्रियांशी ने बताया कि वो आगे की पढ़ाई फिजिक्स, केमेस्ट्री और गणित से करना चाहती हैं और आगे चलकर IAS अधिकारी बनना चाहती हैं।
उन्होंने बताया, " मैं संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा (CSE) की तैयारी करूंगी और IAS अधिकारी बनूंगी।"
प्रियांशी जिस स्कूल में पढ़ती है, उसका परिणाम पिछले दशकों से काफी अच्छा रहा है।
प्रियांशी ने इस बार अच्छा प्रदर्शन कर अपने विद्यालय का नाम रौशन किया।
टॉपर
जानिए अन्य टॉपरों के बारे में
उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में दूसरे स्थान पर कानपुर देहात के कुशाग्र पांडेय और अयोध्या की मिश्कत नूर रही। दोनों ने 600 में से 587 अंक हासिल किए हैं।
परीक्षा में मथुरा के कृष्णा झा, पीलीभीत के अर्पित गंगवार और सुल्तान की श्रेयशी सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया है।
इन तीनों ने परीक्षा में 600 में से 586 अंक यानि 97.67 फीसदी अंक हासिल किए हैं।
इस बार परीक्षा में लड़कियों का दबदबा रहा।