अग्निवीर कैसे बनें? जानिए लिखित परीक्षा सिलेबस और फिजिकल टेस्ट की जानकारी सहित सबकुछ
अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर की भर्ती अधिसूचना जारी हो चुकी है। हजारों की संख्या में युवा अग्निवीर बनने के लिए आवेदन कर रहे हैं, लेकिन भारतीय सेना ने भर्ती प्रकिया में बदलाव कर दिया है। नए नियम के अनुसार, अभ्यर्थियों को पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा देनी होगी। उसके बाद फिजिकल और मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा। ऐसे में आइए आज आपको परीक्षा के सिलेबस और मेडिकल टेस्ट की तैयारी से जुड़े कुछ खास टिप्स बताते हैं।
क्या है परीक्षा का पाठ्यक्रम?
अग्निवीर सामान्य ड्यूटी, क्लर्क और तकनीकी पदों के लिए अलग-अलग परीक्षा पाठ्यक्रम है। सामान्य ड्यूटी परीक्षा में सामान्य ज्ञान के 15, सामान्य विज्ञान के 20 और गणित के 15 सवाल पूछे जाएंगे। टेक्निकल पद के लिए सामान्य ज्ञान के 10, गणित के 15, फिजिक्स के 15 और कैमिस्ट्री के 10 सवाल पूछे जाएंगे। क्लर्क पद की परीक्षा में सामान्य ज्ञान के पांच, सामान्य विज्ञान के पांच, गणित के 10, कंप्यूटर साइंस के पांच और अंग्रेजी के 25 सवाल पूछे जाएंगे।
ऐसे करें लिखित परीक्षा की तैयारी
अग्निवीर की लिखित परीक्षा में 50 सवाल पूछे जाएंगे। इसके लिए सिलेबस को अच्छे से पढ़ लें। जिस भाग से ज्यादा अंक के सवाल आएंगे, उन्हें पहले पढ़कर तैयार कर लें। मॉडल पेपर हल करके प्रैक्टिस करें। सामान्य ज्ञान पर विशेष ध्यान दें।
पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?
सामान्य ड्यूटी और टेक्निकल पद के लिए परीक्षा 100 अंक की होगी। सही उत्तर पर दो अंक और गलत उत्तर पर आधे अंक की गिगेटिव मार्किंग होगी। सामान्य ड्यूटी परीक्षा में पास होने के लिए 32 अंक लाना अनिवार्य है, जबकि टेक्निकल परीक्षा में पास होने के लिए 40 अंकों की जरूरत होगी। क्लर्क की परीक्षा 200 अंकों की होगी। सही उत्तर पर चार अंक मिलेंगे और गलत उत्तर पर एक अंक की गिगेटिव मार्किंग होगी। उत्तीर्ण अंक 80 रहेंगे।
फिजिकल टेस्ट में लगानी होगी दौड़
फिजिकल टेस्ट में ग्रुप-1 के तहत 5.30 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी और इसके 60 अंक मिलेंगे। इसके अलावा 10 पुल अप्स लगाने के लिए 40 अंक मिलेंगे। ग्रुप-2 के पदों के लिए युवाओं को 5.45 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी और 9 पुल अप्स लगाने होंगे। इसके लिए 33 अंक मिलेंगे। युवाओं को 9 फीट लंबी कूद भी मारनी होगी। इसी तरह जिग जैग बैलेंस टेस्ट भी पास करना होगा।
फिजिकल टेस्ट के लिए तैयारी
फिजिटल टेस्ट पास करने के लिए शरीर पर ध्यान दें। रोजाना दौड़ लगाने जाएं। टाइमर लगाकर दौड़ें। ऊंची कूंद, पुल अप्स का अभ्यास करें। एक्सरसाइज के साथ खानपान पर ध्यान दें। घर पर बना खाना खाएं और हाई प्रोटीन वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करें।
शैक्षणिक और शारीरिक योग्यता?
अग्निवीर के विभिन्न पदों के लिए 10वीं और 12वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं। अग्निवीर भर्ती के लिए पूरे देश को छह क्षेत्रों में विभाजित किया गया है। इन क्षेत्रों के युवाओं के लिए अग्निवीर सामान्य ड्यूटी और तकनीकी भर्ती में ऊंचाई मापदंड अलग-अलग हैं। अग्निवीर सामान्य ड्यूटी के लिए ऊंचाई 163 सेंटीमीटर से 170 सेंटीमीटर के बीच मांगी गई है। सभी राज्यों के युवाओं के लिए सीना 77 सेंटीमीटर और वजन का मापदंड 50 किलोग्राम रखा गया है।