फरवरी में होगा GATE 2023 का आयोजन, टॉप रैंक लाने के लिए इस तरह करें तैयारी
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) का आयोजन 4, 5, 11 और 12 फरवरी, 2023 को किया जाएगा। इस बार GATE 2023 का आयोजन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) कानपुर करेगा और इसमें करीब नौ लाख उम्मीदवारों के शामिल होने की संभावना है। अगर आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो हम आपको इससे जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप इस परीक्षा में बेहतर अंक हासिल कर सकेंगे।
GATE क्या है और इसके लिए कौन आवेदन कर सकता है?
प्रमुख शैक्षिक संस्थानों के इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज में प्रवेश देने और PSUs में भर्ती के लिए GATE का आयोजन किया जाता है। यह परीक्षा कुल 29 विषय क्षेत्रों के लिए आयोजित की जाती है। इसमें इंजीनियरिंग, विज्ञान, ह्यूमैनिटीज और सोशल साइंस समेत विभिन्न ग्रेजुएट विषयों की व्यापक समझ का टेस्ट लिया जाता है। इस परीक्षा में इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन कर चुके और अंतिम वर्ष के छात्र शामिल हो सकते हैं।
परीक्षा पैटर्न कैसा होता है?
GATE में कंप्यूटर आधारित परीक्षा होती है जिसमें वैकल्पिक प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा में कुल 65 प्रश्न पूछे जाएंगे और इसके लिए उम्मीदवार को तीन घंटे का समय मिलेगा। यह परीक्षा कल 100 अंक की होगी और इसमें एक और दो अंक के प्रश्न होंगे। अगर उम्मीदवार एक अंक वाले प्रश्न का गलत उत्तर देता है तो उसके 1/3 अंक कटेंगे। अगर वह दो अंक वाले प्रश्न का गलत उत्तर देता है तो उसके 2/3 अंक कटेंगे।
सिलेबस देखने के बाद तैयार करें पढ़ाई की योजना
GATE पास करने के फायदे और इसका परीक्षा पैटर्न समझने के बाद अब आपके लिए यह जानना जरूरी है कि इसका सिलेबस क्या है। आप जिस विषय के लिए आवेदन कर रहे हैं, उसका सिलेबस GATE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख लें। इसके अनुसार आप अपनी पढ़ाई की योजना तैयार करें। उम्मीदवार अपने टाइम टेबल में रिवीजन के लिए भी समय निर्धारित करें ताकि परीक्षा के समय तक आपको सभी टॉपिक याद रहें।
जल्द शुरू कर दें परीक्षा की तैयारी
GATE में सफलता हासिल कर चुके उम्मीदवारों का कहना है कि ऐसे उम्मीदवार जो परीक्षा की तैयारी जल्दी शुरू कर देते हैं, उनके मॉक टेस्ट और वास्तविक परीक्षा में बेहतर अंक स्कोर करने की संभावना अधिक होती है। इसके अलावा जल्दी तैयारी शुरू करने से आपको जटिल विषयों को समझने में मदद मिलती है और उनका रिवीजन करने के लिए पर्याप्त समय मिलता है। इसलिए अगर आप GATE को लेकर गंभीर हैं तो सही समय पर तैयारी शुरू कर दें।
GATE की तैयारी के लिए सही किताबों का करें चयन
GATE की तैयारी के लिए किताबें खरीदने से पहले आपके लिए यह बेहतर होगा कि आप GATE या इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ESE) पास कर चुके उम्मीदवारों की सलाह जरूर ले लें। उदाहरण के तौर पर, थ्योरी की तैयारी के लिए किसी अलग किताब की जरूरत पड़ सकती है और न्यूमेरिकल के लिए किसी अलग किताब की जरूरत पड़ सकती है। आपके किताबों पर अधिक पैसे न खर्च हों, इसके लिए GATE विशेषज्ञों से सलाह लेना जरूरी है।
मॉक टेस्ट से परीक्षा की तैयारी करने पर होगा फायदा
इंजीनियरिंग करने के बाद GATE में शामिल होने वाले उम्मीदवार मॉक टेस्ट के माध्यम से इस परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार और पैटर्न का अंदाजा लगा सकते हैं। ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने अब तक कंप्यूटर पर परीक्षा नहीं दी है, उन्हें कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) देने का तुजुर्बा भी हो जाएगा। इसके साथ ही छात्रों को उनकी प्रश्नों को हल करने की गति कितनी है, इसका भी अंदाजा लग जाएगा।