CBSE Board Exam 2020: प्रतिबंधित सामानों के लिए बोर्ड ने जारी किए दिशा निर्देश
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 15 फरवरी, 2020 से बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन करने वाला है। बोर्ड परीक्षा में अच्छा स्कोर करना बहुत महत्वपूर्ण है। परीक्षा के लिए अब काफी कम समय रह गया है। परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए तैयारी के साथ-साथ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना भी जरुरी है। बोर्ड ने प्रतिबंधित चीजों के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। साथ ही बोर्ड ट्वीटर के माध्यम से भी काउंसलिंग का मौका दे रहा है। आइए जानें।
बोर्ड ट्विटर पर दे रहा है छात्रों के सवालों के उत्तर
परीक्षा के समय छात्रों में तनाव होना आम बात है। बोर्ड ने छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर और वेबसाइट काउंसलिंग की शुरूआत की है। इसके साथ ही बोर्ड ट्विटर के माध्यम से भी छात्रों के सवालों के उत्तर दे रहा है। बोर्ड द्वारा कुल 95 काउंसलर की भर्ती की गई है, जो इंटरेक्टिव वॉयस रिस्पांस (IVRS), टेली काउंसलिंग, ऑडियो विजुअल कंटेंट और सोशल मीडिया कंटेंट जैसे ट्विटर के माध्यम से छात्रों की काउंसलिंग करेंगे।
इन चीजों को ले जाना न भूलें
किसी भी छात्र को बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। छात्र एडमिट कार्ड की फॉटोकॉपी अपने साथ रखें। छात्रों को परीक्षा हॉल के अंदर अपने स्कूल का पहचान पत्र भी ले जाने चाहिए। छात्रों को केवल ट्रांसपेरेंट पेंसिल बॉक्स ले जाना चाहिए। साथ ही उन्हें बेसिक ज्योमेट्री बॉक्स ले जाने की अनुमति है। परीक्षा हॉल के अंदर साफ क्लिपबोर्ड ले जाने की अनुमति है। छात्रों को स्कूल की यूनिफॉर्म पहनकर परीक्षा के लिए जाना होगा।
इन सामानों को ले जाना है मना
छात्रों को परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, स्मार्टवॉच आदि जैसे किसी भी इलेक्ट्रॉनिक आइटम को ले जाने की अनुमति नहीं है, लेकिन इस साल से CBSE ने एक नई पहल की है। बोर्ड ने विशेष आवश्यकताओं वाले छात्रों के लिए कैलकुलेटर की अनुमति दी है। इसके साथ ही छात्रों को किसी भी प्रकार की पाठ्यपुस्तके ले जाने की अनुमति नहीं है। डायबिटीज वाले छात्रों को परीक्षा हॉल के अंदर स्नैक और ग्लूकोज ले जाने की अनुमति है।
परीक्षा से इतनी देर पहले पहुंचे परीक्षा केंद्र
10 बजे के बाद पहुंचने वाले छात्रों को परीक्षा देने की अनुमति नहीं होगी। इसके साथ ही परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले परीक्षा केंद्र के गेट बंद हो जाएंगे और उसके बाद छात्रों को परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति नहीं मिलेगी।