नौकरियां: रेलवे के साथ-साथ अन्य कई जगहों पर हो रही भर्तियां, जानें आवेदन की अंतिम तारीख
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC), असम लोक सेवा आयोग (APSC), केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) और दक्षिण पूर्व रेलवे ने कई सारे पदों पर भर्तियों के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इन सभी भर्तियों के लिए अलग-अलग तरह से आवेदन करना होगा। साथ ही बता दें कि सभी के लिए शैक्षिक योग्यता भी अलग-अलग तय की गई है। किसी पद के लिए 12वीं पास और किसी के लिए ग्रेजुएट योग्य हैं।
दिल्ली मेट्रो में हो रही भर्ती
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) में सीनियर सेक्शन इंजीनियर और इलेक्ट्रिकल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए 14 जुलाई तक आवेदन किए जा सकते हैं। वहीं फाइनल रिजल्ट अगस्त के तीसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा। रेलवे से रिटार्यड उम्मीदवार इन पदों के लिए योग्य हैं। साथ ही उनकी आयु 58-61 वर्ष के बीच होनी चाहिए। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
असम में इन पदों पर हो रही भर्ती
असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने कनिष्ठ अभियंता, सहायक अभियंता और सहायक वास्तुकार के 550 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए 27 जुलाई तक आवेदन किए जा सकते हैं। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में डिप्लोमा और डिग्री कर चुके उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं उनकी आयु 21-38 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसकी अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
जूनियर प्रयोगशाला सहायक के लिए कर सकते हैं आवेदन
केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने जूनियर प्रयोगशाला सहायक के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार 23 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। अगर आपने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास किया है और एक साल अनुभव है या फिर ग्रेजुएट उम्मीदवार ही योग्य हैं। वहीं उनकी आयु भई 18-25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
रेलवे में विभिन्न पदों पर हो रही भर्ती
दक्षिण पूर्व रेलवे ने सहायक लोको पायलट, कमांडल। सह टिकट क्लर्क, जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, सीनियर कमल। सह टिकट क्लर्क, वरिष्ठ क्लर्क सह टाइपिस्ट और जूनियर इंजीनियर आदि के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए 15 जुलाई तक आवेदन किए जा सकते हैं। इन पदों के लिए 10वीं पास, 12वीं पास, ITI डिप्लोमा धारक और डिर्गी धारक उम्मीदवार योग्य हैं। वहीं उनकी आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।