उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री आवास सहित 50 इमारतों को बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई सुरक्षा
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को व्हॉट्सऐप मैसेज के जरिए मुख्यमंत्री आवास सहित 50 इमारतों को बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इसके बाद प्रदेश की पुलिस में हड़कंप मच गया और मुख्यमंत्री आवास, 5 कालीदास मार्ग की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस मैसेज भेजने वाले का पता लगाने में जुटी है और प्रदेश के सभी थानों को पर अलर्ट पर रखा गया है। राज्यभर में गश्त को भी बढ़ा दिया है।
पुलिस की आपातकालीन सेवा 'डायल-112' पर दी धमकी
HT के अनुसार आरोपी ने आपातकालीन सेवा 'डायल-112' के व्हाट्सऐप नंबर पर मैसेज भेजकर धमकी दी है। आरोपी ने मैसेज में लिखा है, 'हम पूरे उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री आवास सहित 50 इमारतों में धमाके करेंगे और सरकार देखती रह जाएगी।' इसके बाद पुलिस चौकन्नी हो गई और मैसेज भेजने वाले नंबर की कॉल डिटेल निकालना शुरू कर दिया। हालांकि, अभी यह सामने नहीं आया है कि आखिर धमकी भरा मैसेज किसने भेजा था।
पुलिस ने प्रदेशभर में चलाया तलाशी अभियान
धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद पुलिस ने सबसे पहले कालीदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा बढ़ा दी। उल्लेखनीय है कि कालिदास मार्ग पर प्रदेश सरकार के कई वरिष्ठ कैबिनेट मंत्रियों के भी आवास हैं। ऐसे में पुलिस के डॉग स्क्वॉयड और बम निरोधक दस्ते की मदद से आस-पास के क्षेत्रों की जांच की जा रही है। इसके अलावा पुलिस की ओर से आसपास के वीआईपी कॉलोनियों में भी सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
मुख्यमंत्री को पहले भी मिल चुकी है धमकी
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पहले भी बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। गत 21 मई की रात को पुलिस की आपातकालीन सेवा 'डायल-112' के व्हाट्सऐप नंबर आरोपी ने मैसेज भेजकर मुख्यमंत्री को एक समुदाय विशेष की जान का दुश्मन बताते हुए बम से उड़ाने की धमकी दी थी। मामले में धमकी देने वाले युवक कामरान अमीन खान (25) को महाराष्ट्र ATS ने मुंबई की न्यू महाडा कालोनी से गिरफ्तार किया था।