सैकड़ों साल बाद भी जारी है इन यूनिवर्सिटीज का दबदबा, अब भी हैं टॉप पर
'ओल्ड इज गोल्ड' कहावत को देश की कई यूनिवर्सिटीज ने सही साबित कर दिया है। जहां एक तरफ नए शैक्षणिक संस्थान छात्रों को अच्छी शिक्षा दे रहे हैं। वहीं सदियों पुरानी यूनिवर्सिटीज भी इस मामले में पीछे नहीं है। क्या आप जानते हैं कि भारत में कई ऐसी यूनिवर्सिटीज हैं, जो 100 साल से ज्यादा पुरानी हैं और आज भी उनकी गिनती टॉप यूनिवर्सिटीज में होती है? साथ ही उन्हें इस साल NIRF रैंकिंग में भी जगह दी गई है।
IIT रुड़की
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की की स्थापना सन 1847 में पहले इंजीनियरिंग कॉलेज में रुप में हुई थी। उसके बाद पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नहरू ने इसे स्वतंत्र भारत की पहली इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी के रूप में सन 1949 में मान्यता दे दी थी। इसे राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) रैंकिंग 2020 में टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों की लिस्ट में 6वां स्थान मिला है। यह विभिन्न अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस जैसे बैचलर ऑफ टेक्नॉलॉजी (BTech) आदि कराता है।
मुंबई यूनिवर्सिटी
मुंबई यूनिवर्सिटी की स्थापना सन 1857 में की गई थी। इसके बाद यूनिवर्सिटी के संचालन के लिए 1953 में बॉम्बे यूनिवर्सिटी एक्ट लागू किया गया था। यह कला, वाणिज्य, विज्ञान, चिकित्सा और इंजीनियरिंग जैसे कई विषयों में ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और डॉक्टरेट कोर्सेस के साथ-साथ डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेस भी करती है। इसे हाल ही में जारी हुई NIRF रैंकिंग 2020 की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट में टॉप 100 में जगह दी गई है।
मद्रास यूनिवर्सिटी
चेन्नई में स्थित मद्रास यूनिवर्सिटी एक सार्वजनिक राज्य यूनिवर्सिटी है, जिसकी स्थापना 1857 में की गई थी। यह भारत की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटीज में से एक है। मद्रास यूनिवर्सिटी सामाजिक विज्ञान, मानविकी, प्रबंधन और चिकित्सा के क्षेत्र में विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएट और डॉक्टरेट कोर्सेस जैसे मास्टर ऑफ साइंस (MSc) और मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) आदि ऑफर करती है। NIRF रैंकिंग 2020 की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट में यह 22वें स्थान पर है।
कोलकाता यूनिवर्सिटी
कोलकाता यूनिवर्सिटी की स्थापना ब्रिटिश राज्य में सन 1857 में कलकत्ता यूनिवर्सिटी के नाम से हुई थी। इस यूनिवर्सिटी का नाम दुनिया की आधुनिक यूनिवर्सिटीज में आता है। बता दें कि यह विज्ञान, मानविकी और सामाजिक विज्ञान, वाणिज्य, व्यवसाय और प्रबंधन अध्ययन, जनसंचार और मीडिया, इंजीनियरिंग, शिक्षण, कला और कानून आदि विषयों में विभिन्न ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और डॉक्टरेट स्तर के विभिन्न कोर्सेस ऑफर करती है। इसे NIRF रैंकिंग 2020 की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट में 7वां स्थान मिला है।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की स्थापना सर सैयद अहमद खान द्वारा सन 1875 में मुहम्मडन एंग्लो-ओरिएंटल कॉलेज के रूप में की थी। उसके बाद सन 1920 में इसका नाम बदलकर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी रख दिया गया। यह विज्ञान, कला और कॉमर्स स्ट्रीम में विभिन्न अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और डिप्लोमा कोर्सेस जैसे BTech, Msc और MBA आदि ऑफर करती है। इसे NIRF रैंकिंग 2020 की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट में 17वां स्थाम दिया गया है।