स्टाफ नर्स और इंस्पेक्टर के साथ-साथ अन्य कई पदों पर हो रही भर्तियां, जल्द करें आवेदन
बिहार की राज्य स्वास्थ्य सोसाइटी (SHS), असम के चिकित्सा शिक्षा निदेशक (DME), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और संयंत्र आनुवंशिक संसाधनों के राष्ट्रीय ब्यूरो (NBPGR) ने कई अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार किसी भी पद के लिए मांगे गए प्रारुप में आवेदन कर सकते हैं। सभी भर्तियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीखें भिन्न हैं। आइए जानें किस भर्ती के लिए कब तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन।
बिहार में CHO पदों पर हो रही भर्ती
बिहार की राज्य स्वास्थ्य सोसाइटी (SHS) ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) के 1,050 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिसके लिए 23 जून से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है और 14 जुलाई तक चलेगी। अगर आप ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान GNM या नर्सिंग में BSc किया है तो इसके लिए पात्र हैं। साथ ही आपकी आयु 21-42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
ग्रेड 3 टेक्निकल पदों के लिए निकली भर्ती
असम के चिकित्सा शिक्षा निदेशक (DME) ने ग्रेड 3 टेक्निकल के 609 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 30 जून से शुरू हो जाएगी और 15 जुलाई तक चलेगी। किसी मान्यता प्राप्त संसथान से नर्सिंग में BSc और 12वीं के साथ ICU टेक्नीशियन डिप्लोमा प्राप्त करने वाले इस भर्ती के लिए पात्र हैं। साथ ही उनकी आयु 18-38 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
NIA भर्ती के लिए करें आवेदन
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तारीख 25 जुलाई है। किसी भी स्ट्रीम मे से ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार इन पदों के लिए योग्य हैं। इसके साथ ही उनकी आयु 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
JRF और अन्य पदों पर हो रही भर्ती
संयंत्र आनुवंशिक संसाधनों के राष्ट्रीय ब्यूरो (NBPGR) ने जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) के साथ-साथ अन्य कई पदों पर भर्ती निकाली है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 9 जुलाई तक चलेगी। इसके लिए संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार ही योग्य हैं। इतना ही नहीं उन्हें संबंधित विषय में अनुभव होना भी जरूरी है और 35 वर्ष से अधिक आयु नहीं होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।