
JEE मेन 6 अप्रैल से शुरू, अच्छे अंक लाने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
क्या है खबर?
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 6 अप्रैल से संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE मेन) के दूसरे सत्र की परीक्षाएं शुरू करने जा रही है।
परीक्षा शुरू होने में केवल 1 दिन का समय ही बाकी है। परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।
इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए JEE सबसे जरूरी परीक्षाओं में से एक है। ऐसे में उम्मीदवार सब कुछ छोड़कर तैयारी में जुटे हैं।
आइए अंतिम समय में परीक्षा की तैयारी के लिए टिप्स जानते हैं।
रिवीजन
आखिरी समय पर करें केवल जरूरी टॉपिक्स का रिवीजन
परीक्षार्थियों को कोई भी नया टॉपिक पढ़ने की जरूरत नहीं है।
आपने अभी तक जिन टॉपिक्स को पढ़ लिया है, केवल उनका रिवीजन करें।
सरल विषयों का रिवीजन कम समय में पूरा कर लें और कठिन विषयों को ज्यादा समय दें।
कई छात्र कठिन विषयों को रिवाइज नहीं करते, आप ऐसा न करें।
अगर कठिन विषयों का पूरा रिवीजन करने का समय नहीं मिले तो केवल महत्वपूर्ण फॉर्मूले और अवधारणाओं का रिवीजन कर लें।
नंबर
ज्यादा नंबर वाले टॉपिक्स पर ध्यान दें
JEE मेन में अच्छे नंबर लाने के लिए ज्यादा अंकों में पूछे जाने वाले टॉपिक्स को अच्छे से तैयार कर लें। मॉक टेस्ट के उत्तरों को अच्छे से रिवाइज कर लें।
एक बार पुराने प्रश्नपत्रों पर नजर डाल लें, इससे महत्वपूर्ण टॉपिक्स का अंदाजा लग जाएगा।
कम नंबर में आने वाले कठिन टॉपिक्स में न उलझें, इससे आप पाठ्यक्रम को पूरा नहीं कर पाएंगे।
महत्वपूर्ण टॉपिक्स को समझने के लिए शिक्षकों की सहायता लें।
टॉपिक
फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित के इन टॉपिकों को पढ़ लें
फिजिक्स: परमाणु और नाभिक, वर्तमान विद्युत, चुंबकत्व, दोलन और तरंगें, घूर्णी गति, त्रुटि मापन और वैक्टर आदि
केमिस्ट्री: ऑक्सीजन युक्त कार्बनिक यौगिक, संतुलन, रासायनिक काइनेटिक्स, संक्रमण तत्व, एस-ब्लॉक, रासायनिक बंधन, पी-ब्लॉक तत्व, समन्वय यौगिक, जैव अणु, ठोस अवस्था, विद्युत रसायन आदि
गणित: एकीकरण, संभावना, त्रि-आयामी ज्यामिति, त्रिकोणमिति, वेक्टर बीजगणित, सीधा रेखाएं, संबंध और कार्य, विभेदीकरण, प्रमेय, वृत्त, ऊंचाई और दूरी आदि
इन टॉपिकों को पढ़ने के बाद अन्य टॉपिकों का रिवीजन करें।
शांत
खुद को शांत रखें
कई विद्यार्थी सब मालूम होने के बाद भी परीक्षा में अच्छे अंक नहीं ला पाते क्योंकि वे परीक्षा में घबरा जाते हैं। परीक्षा के दौरान खुद को शांत रखना बेहद जरूरी है।
परीक्षा हॉल में जाने से पहले अपनी सांसों पर फोकस करें। इस दौरान लंबी और गहरी सांस लें।
मन को शांत करें और बिना किसी तनाव के परीक्षा हॉल में जाएं।
अगर किसी सवाल का जबाव नहीं आता तो घबराने की जगह शांति से सोचने की कोशिश करें।
पूरी नींद
संतुलित नींद लें
परीक्षा शुरू होने में एक ही दिन का समय शेष है, ऐसे में कई छात्र परीक्षा से पहले रातभर जागकर पढ़ाई करते हैं।
आप ऐसा न करें। अधूरी नींद से दिमाग सक्रिय नहीं हो पाता और परीक्षा हॉल में जानकारियां याद नहीं आती।
परीक्षार्थी कम से कम 7 घंटे की नींद जरूर लें। हल्का और सुपाच्य आहार लें।
अगर परीक्षा के डर के कारण नींद नहीं आ रही है तो कोई धीमा म्यूजिक सुन सकते हैं।