CUET UG के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ग्रेजुएशन कोर्सेज में एडमिशन के लिए पहली बार आयोजित किए जा रहे कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2022 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। NTA CUET UG का आयोजन 15 जुलाई से लेकर 20 अगस्त तक कराएगा। जिन छात्रों ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया था, वे अब CUET की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
CUET UG के लिए 14 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने कराया रजिस्ट्रेशन
इससे पहले विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने मंगलवार को कहा था, ''CUET में शामिल होने वाले कम से कम 98 प्रतिशत उम्मीदवारों को उनकी पसंद के शहर में परीक्षा केंद्र आवंटित किए जाएंगे।'' उन्होंने बताया, "500 शहरों में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए 14 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।" उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नई प्रणाली से राज्य बोर्डों के छात्रों को कोई नुकसान नहीं होगा।
दो चरणों में होगा CUET UG का आयोजन
बता दें कि CUET परीक्षा को दो चरणों में बांटा गया है। पहले चरण की परीक्षा का आयोजन 15, 16, 19 and 20 जुलाई को होगा, जिसके लिए NTA ने आज एडमिट कार्ड जारी किए हैं। वहीं दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन 4 से 20 अगस्त को किया जाएगा। दूसरे चरण की परीक्षा के लिए NTA की तरफ से 31 जुलाई तक एडमिट कार्ड जारी किए जाने की संभावना है।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले CUET UG की आधिकारिक वेबसाइट www.cuet.samarth.ac.in पर जाएं। अब 'CUET एडमिट कार्ड 2022' टैब पर क्लिक करें जिसके बाद आपको स्क्रीन पर एक लॉगिन विंडो दिखाई देगी। अब लॉगिन विंडो में अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें और 'लॉगिन' बटन पर क्लिक करें। इसके बाद CUET UG एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। अब अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।
विशेष परिस्थिति में परीक्षा केंद्र या परीक्षा की तारीख में करा सकते हैं बदलाव
उम्मीदवार परीक्षा की तारीख और आवंटित केंद्र में बदलाव नहीं कर सकेंगे। हालांकि, किसी विकट परिस्थिति के मामले में NTA परीक्षा केंद्र या परीक्षा की तारीख में बदलाव कर सकता है। इसके लिए उम्मीदवार को NTA के फोन नंबर 011-40759000 या ई-मेल आईडी cuet-ug@nta.ac.in पर संपर्क कर परीक्षा केंद्र या परीक्षा की तारीख में बदलाव का अनुरोध करना होगा। इसके बाद NTA उम्मीदवार के अनुरोध पर विचार करेगा और उसके अनुसार निर्णय करेगा।