UGC NET: कॉमर्स से पहले ही प्रयास में परीक्षा पास करना है संभव, अपनाएं ये टिप्स
क्या है खबर?
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) में अलग-अलग विषयों के विकल्प मौजूद हैं।
UGC NET के तहत कॉमर्स को सबसे कठिन और चुनौतीपूर्ण विषयों में से एक माना जाता है।
कई छात्र इस विषय से परीक्षा की तैयारी करते हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही सफल हो पाते हैं।
इस परीक्षा को पास करने के लिए सही रणनीति की जरूरत होती है। आइए जानते हैं कम समय में कॉमर्स से UGC NET की तैयारी कैसे करें।
पाठ्यक्रम
कॉमर्स का पाठ्यक्रम क्या है?
UGC NET के लिए कॉमर्स के पाठ्यक्रम को अलग-अलग खंड़ों में बांटा गया है।
खंड 1- व्यवसायिक वातावरण और अंतरराष्ट्रीय व्यापार
खंड 2- लेखांकन और अंकेक्षण
खंड 3- व्यवसायिक अर्थशास्त्र
खंड 4- व्यवसायिक फाइनेंस
खंड 5- व्यवसाय सांख्यिकी और अनुसंधान के तरीके
खंड 6- व्यवसाय प्रबंधन और मानव संसाधन प्रबंधन
खंड 7- बैकिंग और वित्तीय संस्थान
खंड 8- विपणन प्रबंधन
खंड 9- व्यवसाय के कानूनी पहलू
खंड 10- आयकर और निगम कर योजना
इन खंड़ों में अलग-अलग टॉपिक शामिल हैं।
किताब
कौन-सी किताबों का इस्तेमाल करें?
UGC NET की तैयारी के लिए सबसे पहले पाठ्यक्रम को अच्छी तरह समझें। इसके बाद किताबों का चुनाव करें।
कॉमर्स के खंड 1 के लिए स्नातक पाठ्यपुस्तकों को पढ़ें, इससे बुनियादी अवधारणाएं स्पष्ट होंगी।
अन्य खंडों के लिए आरएस अग्रवाल, टीएस ग्रेवाल, डॉक्टर जेके ठाकुर, सीबी गुप्ता, एलसी मित्तल और रीना चड्ढा की व्यापार संबंधी किताबों का इस्तेमाल करें।
इन किताबों में आयकर, फाइनेंस, व्यवसाय प्रबंधन और मानव संसाधन समेत अन्य टॉपिकों की जानकारी मिल जाएगी।
खंड
इन खंंड़ों को अच्छे से तैयार करें
पाठ्यक्रम के खंड 9 में आपको GST, कॉप्टीशन एक्ट 2002, इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी एक्ट 2000, निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट 1881 जैसे कई एक्ट याद करने होंगे।
इस खंड में भूलने की संभावना ज्यादा रहेगी, इसलिए जानकारियों का बार-बार रिवीजन करें।
खंड 1 की जानकारियों को भी अच्छी तरह समझ लें। खंड 3 और खंड 7 को गहराई से पढें।
जानकारियों को करेंट अफेयर्स के साथ जोड़कर याद करें। करेंट अफेयर्स से अवगत रहने के लिए अखबार पढ़ें।
मूल अवधारणा
मूल अवधारणाओं को समझें
UGC NET में सफलता पाने के लिए हर खंड से संबंधित मूल अवधारणाओं को अच्छी तरह समझें। रटने से भूलने की संभावना ज्यादा रहती है।
अगर आप बार-बार भूल रहे हैं तो अवधारणाओं को लिख-लिख कर याद कर लें।
व्यापार के कानूनी पहलुओं, आयकर और अन्य करों के बारे में अच्छे पढ़ लें।
व्यापार के प्रमुख नियमों और मानव संसाधन के प्रबंधन के महत्वपूर्ण पहलुओं को समझें।
कठिन अवधारणाओं को समझने के लिए यूट्यूब का इस्तेमाल करें।
मॉक टेस्ट
मॉक टेस्ट हल करें
मॉक टेस्ट हल करने से परीक्षा में पास होने की संभावना बढ़ जाती है।
आप जब तक सवालों को याद नहीं करेंगे, तब तक चीजें भूलते रहेंगे, इसलिए अभ्यास करें।
बेहतर होगा कि तैयारी के दौरान प्रति सप्ताह मॉक टेस्ट हल करें।
इससे कमजोर क्षेत्रों की पहचान होगी, इन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर आप प्रदर्शन सुधार सकते हैं।
मॉक टेस्ट से समय प्रबंधन को मजबूत करने की रणनीति विकसित कर सकें।