JEE मेन और एडवांस के आयोजन के लिए नए बोर्ड का गठन, प्रोफेसर भास्कर बने अध्यक्ष
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) और अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन और JEE एडवांस के आयोजन के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने JEE एपेक्स बोर्ड (JAB) का गठन किया है। यह बोर्ड JEE मेन का पहला चरण 20 से 29 जून के बीच आयोजित कराएगा। मंत्रालय ने IIT मद्रास के पूर्व निदेशक प्रोफेसर भास्कर राममूर्ति को JAB का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है।
NTA के महानिदेशक बनाए गए JAB के सदस्य सचिव
इस बोर्ड में कुल 19 सदस्य होंगे जिसमें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के महानिदेशक विनीत जोशी को सदस्य सचिव बनाया गया है। वहीं, CBSE के चेयरमैन, NIC के महानिदेशक, C-DAC के महानिदेशक, शिक्षा मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव या संयुक्त सचिव, IIT खड़गपुर, IIT बॉम्बे, IIT गुवाहाटी, IIT जयपुर, NIT राउरकेला, IIT बेंगलूर, IIT नागपुर और IITDM कुर्नूल के निदेशक समेत कर्नाटक, गुजरात, बिहार और हरियाणा राज्य के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया गया है।
JAB का होगा स्थायी सचिवालय
शिक्षा मंत्रालय के निदेशक प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि नया JAB इससे पहले काम कर रहे बोर्ड का स्थान लेगा, जिसका कार्यकाल 31 मार्च को समाप्त हो गया था। अधिसूचना के अनुसार, JAB का एक स्थायी सचिवालय होगा जो कि NTA द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। JEE मेन के आयोजन के संदर्भ में नीतियां और नियम तय करने के लिये बोर्ड के पास आदेश देने का अधिकार होगा जो JEE एडवांस ग्रुप और उसके अध्यक्ष के साथ भी समन्वय करेगा।
JEE मेन के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
JEE मेन के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए छात्र www.jeemain.nta.nic.in पर जाएं। इसके बाद छात्र अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल का उपयोग करके JEE मेन रजिस्ट्रेशन फॉर्म को पूरा करें। अब व्यक्तिगत और शैक्षिक विवरण के साथ परीक्षा के लिए आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारी दर्ज करें। इसके बाद छात्र फोटोग्राफ और हस्ताक्षर को अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। बता दें कि रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 मई के बाद समाप्त हो जाएगी।
परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए यहां करें संपर्क
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से संबंधित अपडेट के लिए नियमित रूप से NTA की वेबसाइट देखते रहें। JEE मेन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार 011-40759000/011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं या jeemain@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।