18 जून को जारी होगा JEE एडवांस्ड का परिणाम, ऐसे कर सकेंगे चेक
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गुवाहाटी 18 जून को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE एडवांस्ड) का परिणाम जारी करेगा। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, सुबह 10 बजे परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी होगी। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से परीक्षा परिणाम देख सकेंगे। परिणाम के साथ उम्मीदवारों के व्यक्तिगत स्कोर कार्ड भी जारी किए जाएंगे। रिस्पॉन्स शीट जारी होने के बाद अधिकतर उम्मीदवार अपने प्रदर्शन का मूल्यांकन कर चुके हैं। अब उन्हें केवल आधिकारिक परिणामों का इंतजार है।
1,80,226 उम्मीदवारों ने दी है परीक्षा
JEE एडवांस्ड की परीक्षा 4 जून को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में हुई थी। आंकड़ों के अनुसार इस साल परीक्षा के लिए कुल 1,89,744 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। परीक्षा में 95 फीसदी उपस्थिति दर रही और कुल 1,80,226 उम्मीदवार शामिल हुए थे। परीक्षा का आयोजन 2 पालियों में हुआ था। सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक पेपर 1 और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक पेपर 2 हुआ था।
11 जून को जारी हुई थी आंसर-की
IIT गुवाहाटी ने 5 जून को प्रश्नपत्र जारी किए थे। 9 जून को उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट जारी हुई थी। इसके बाद 11 जून को परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी की गई थी। इस पर आपत्ति उठाने के लिए उम्मीदवारों को 12 जून तक का समय दिया गया था। अब 18 जून को परिणाम के साथ फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी। परीक्षा संपन्न होने के मात्र 14 दिन बाद परिणाम जारी होगा।
ऐसे देख सकेंगे परिणाम
परिणाम देखने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां 18 जून को होम पेज पर JEE एडवांस्ड परीक्षा परिणाम का लिंक सक्रिय कर दिया जाएगा। इस लिंक पर क्लिक करने के लिए उम्मीदवारों को लॉग इन विवरण दर्ज करना होगा। इसके बाद परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। उम्मीदवार अपनी पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि दर्ज कर परीक्षा की फाइनल आंसर-की और व्यक्तिगत स्कोरकार्ड भी देख सकेंगे। अभी वेबसाइट पर प्रोविजनल आंसर-की और रिस्पॉन्स शीट उपलब्ध है।
19 जून से होगी JoSAA काउंसलिंग की प्रक्रिया
ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) 19 जून से देश के IIT, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) और अन्य तकनीकी संस्थानों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग और च्वॉइस फिलिंग प्रक्रिया शुरू करेगा। इस साल JoSAA काउंसलिंग में 5 नए संस्थान भी जुड़े हैं। सभी IIT संस्थानों में प्रवेश के लिए सख्त नियम लागू किए गए हैं। अप्रवासी भारतीयों के बच्चे भी आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवश्यक दस्तावेज दर्ज कर च्वॉइस फिलिंग फॉर्म भर सकते हैं।