Page Loader
छत्तीसगढ़ बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम, ऐसे देखें
छत्तीसगढ़ बोर्ड ने जारी किया 10वीं-12वीं का परिणाम

छत्तीसगढ़ बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम, ऐसे देखें

लेखन राशि
May 10, 2023
01:52 pm

क्या है खबर?

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) ने कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। राज्य के शिक्षा मंत्री प्रेमसाई सिंह टेकाम ने शिक्षा अधिकारियों के साथ नतीजों की घोषणा की। इससे पहले मंगलवार को बोर्ड ने परिणाम घोषित करने की तारीख और समय बता दिया था। इसके बाद से ही परीक्षा में शामिल हुए लाखों छात्र बेसब्री से परिणामों का इंतजार कर रहे थे। अब उनका इंतजार खत्म हो गया है।

परिणाम

इस बार कैसा रहा परिणाम?

इस बार 12वीं का परीक्षा परिणाम 79.96 प्रतिशत रहा। 12वीं में विधि भोंसले ने 98.20 फीसदी अंक लाकर टॉप किया है। दूसरे स्थान पर विवेक अग्रवाल (97.40 प्रतिशत) और तीसरे स्थान पर रितेश कुमार (96.80 प्रतिशत) हैं। 10वीं का परिणाम 75.5 प्रतिशत रहा। 10वीं में राहुल यादव ने 98.83 फीसदी अंक लाकर टॉप किया है। दूसरे स्थान पर सिंकदर यादव रहे, जिन्होंने 98.67 फीसदी अंक हासिल किए हैं। तीसरे स्थान पर पिंकी यादव (98.17 प्रतिशत) हैं।

टॉपर्स

टॉपर्स को हेलीकॉप्टर में घूमाएगी सरकार

10वीं-12वीं का परिणाम घोषित होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने परीक्षा में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी है। बोर्ड की परीक्षाओं में टॉप करने वाले बच्चों को मुख्यमंत्री ने हेलीकॉप्टर राइड कराने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि कक्षा 10 और कक्षा 12 के टॉप 10 विद्यार्थियों को सरकार हेलीकॉप्टर में घूमाएगी। पिछले साल भी बोर्ड परीक्षाओं में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को हेलीकॉप्टर में घूमाया गया था।

परीक्षाृ

मार्च में आयोजित हुई थी परीक्षाएं

इस साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2 मार्च से 24 मार्च के बीच सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक आयोजित हुई थी। कक्षा 12 की परीक्षा 1 मार्च से 31 मार्च तक चली थी। इस साल कक्षा 12वीं की परीक्षा में 3.28 लाख परीक्षार्थी और 10वीं की परीक्षा में 3.38 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। प्रदेशभर के 2,408 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा आयोजित की गई थी।

परिणाम

ऐसे देखें परिणाम

परीक्षा परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम की लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद रोल नंबर और अपना नाम दर्ज कर परिणाम देखें। वेबसाइट क्रैश होने पर छात्र SMS के माध्यम से भी परिणाम देख सकते हैं। इसके लिए छात्रों को CG12/CG10 के बाद अपना रोल नंबर दर्ज कर 56263 पर भेजना होगा। इसके बाद परिणाम आपके मोबाइल पर आ जाएगा।

ग्रेड

यहां समझिए ग्रेडिंग सिस्टम

अगर आपके 100 से 91 अंक आएं है तो A1 ग्रेड मिलेगी। 90 से 81 नंबर पर A2, 80 से 71 नंबर पर B1, 70 से 61 नंबर पर B2 ग्रेड मिलेगी। 60 से 51 नंबर पर C1, 50 से 41 नंबर पर C2, 40 से 33 नंबर पर D और 21 से 32 नंबर मिलने पर E1 ग्रेड मिलेगी। कक्षा 10 और 12 के विद्यार्थियों को अपनी मार्कशीट के लिए स्कूल से संपर्क करना होगा।

परिणाम पिछले

पिछले साल कैसा रहा था परिणाम?

साल 2022 में छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 14 मई को कक्षा 10 और कक्षा 12 के परिणाम घोषित किए थे। इसमें 10वीं का पास प्रतिशत 74.23 और 12वीं में पास प्रतिशत 79.03 रहा था। साल 2021 में परिणाम 19 मई को घोषित हुआ था। कक्षा 10 में करीब 4.61 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था। सभी छात्रों का पास प्रतिशत अच्छा रहा था। छात्रों को ऑनलाइन कक्षाओं के दौरान उनके प्रदर्शन के आधार पर पास किया गया था।