Page Loader
UPSC ने जारी किया CDS का परिणाम, जानिए कितने अभ्यर्थियों को मिली सफलता
UPSC ने जारी किया CDS का परिणाम

UPSC ने जारी किया CDS का परिणाम, जानिए कितने अभ्यर्थियों को मिली सफलता

लेखन राशि
May 04, 2023
03:31 pm

क्या है खबर?

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (CDS) 1 की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से नतीजे देख सकते हैं। परीक्षा परिणाम के PDF में चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर प्रकाशित किए गए हैं। परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए आयोग की तरफ से अधिसूचना जारी की गई है। इसमें इंटरव्यू और दस्तावेज संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई है।

उम्मीदवार

कितने उम्मीदवार हुए सफल?

341 पदों के लिए UPSC CDS की लिखित परीक्षा 16 अप्रैल को आयोजित की गई थी। इसमें कुल 6,518 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है। सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। हालांकि, अभी इंटरव्यू की तारीखों की घोषणा नहीं हुई है। परीक्षा में असफल होने वाले उम्मीदवारों की मार्कशीट इंटरव्यू होने के बाद अंतिम परिणाम के प्रकाशन की तारीख से 15 दिनों के अंदर जारी कर दी जाएगी। इसे उम्मीदवार 30 दिन तक डाउनलोड कर सकेंगे।

आवेदन

ऐसे देखें परिणाम?

UPSC CDS का परिणाम देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां 'लिखित परिणाम सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा 2023' की लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद एक PDF फाइल खुलेगी, जिसमें रोल नंबर की सूची होगी। यहां सर्च ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर दर्ज करें। अगर आप परीक्षा में सफल हुए हैं तो आपका रोल नंबर सूची में हाइलाइट हो जाएगा। अभी उम्मीदवारों के व्यक्तिगत प्राप्तांक की घोषणा नहीं हुई है।

शॉर्टलिस्ट

सफल उम्मीदवारों को जमा करने होंगे ये दस्तावेज

परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को जन्म तिथि प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता, आर्मी विंग, सीनियर डिवीजन एयर विंग, नेवल विंग आदि के समर्थन में मूल प्रमाण पत्र संबंधित मुख्यालय में जमा करानें होंगे। ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने भारतीय सैन्य अकादमी या अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी को अपने प्रथम विकल्प के रूप में चुना है, उन्हें भर्ती निदेशालय की वेबसाइट पर खुद को पंजीकृत करना होगा। सभी अकादमियों के लिए दस्तावेज जमा करने की तारीख अलग-अलग है।

परीक्षा

साल में 2 बार आयोजित होती है CDS परीक्षा

भारतीय सैन्य अकादमी (IMA), भारतीय नौसेना अकादमी (INA), वायु सेना अकादमी (AFA) और अधिकारियों के प्रशिक्षण अकादमी (OTA) में प्रवेश के लिए साल में 2 बार CDS परीक्षा का आयोजन होता है। IMA, INA और AFA तीनों के लिए परीक्षा में 3 खंड होते हैं। इसमें अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और गणित के सवाल पूछे जाते हैं। OTA में अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान के 2 खंड होते हैं। लिखित परीक्षा के बाद 5 दिवसीय इंटरव्यू होता है।