NATS के जरिए 750 अप्रेंटिस पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की ओर से चलाई जा रही नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम (NATS) के तहत अप्रेंटिस पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की गई है। भर्ती अभियान के तहत 750 पद भरे जाएंगे। इस भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया कल (21 जून) से शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को 1 साल के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।
कौन कर सकता है आवेदन?
750 पदों में से 650 पद इंजीनियरिंग और नॉन इंजानियरिंग के हैं और 100 पद टेक्नीशियन के हैं। इंजीनियरिंग और नॉन इंजीनियरिंग पदों के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी शाखा में स्नातक की डिग्री होना जरूरी है। टेक्नीशियन पद के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा होना अनिवार्य है। उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा का पालन अप्रेंटिसशिप नियमों के आधार पर किया जाएगा।
कहां मिलेगी नियुक्ति?
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को एसके फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के साथ काम करना होगा। ये कंपनी भारत में गैर-बैंकिंग वित्तीय निगम है, इसके कार्यालय 12 से अधिक राज्यों में हैं। चयनित उम्मीदवारों को राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, चंड़ीगढ़, कर्नाटक राज्य में नियुक्ति दी जा सकती हैं। हालांकि, उम्मीदवारों को उसके मूल जिले या राज्य के आधार पर नियुक्ति में प्राथमिकता दी जाएगी।
कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन?
इन पदों पर चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को अलग-अलग चरणों से होकर गुजरना होगा। सबसे पहले उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद ऑफलाइन या ऑनलाइन तरीके से उनका इंटरव्यू लिया जाएगा। इंटरव्यू की तारीख की जानकारी उम्मीदवारों को ईमेल या मोबाइल नंबर पर दी जाएगी। इंटरव्यू में चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जाएगी। इंजीनियरिंग और नॉन इंजीनियरिंग पदों पर उम्मीदवारों को प्रतिमाह 9000 से 11,000 रुपये और टेक्नीशियन पदों पर प्रतिमाह 8,000 से 10,000 रुपये स्टाइपेंड मिलेगा।
आवेदकों के लिए अहम निर्देश
आधिकारिक अधिसूचना में निर्देश दिए गए हैं कि आवदेक का एसके फाइनेंस लिमिटेड या किसी अन्य कंपनी के साथ NATS के माध्यम से अप्रेंटिसशिप अनुबंध नहीं होना चाहिए। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद उम्मीदवार स्थायी नौकरी के हकदार नहीं हैं, लेकिन अगर उनका प्रदर्शन अच्छा रहा तो कंपनी में नौकरी की पेशकश की जा सकती है। इंटरव्यू के चरण में उम्मीदवारों को डिग्री/डिप्लोमा प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, अंकसूची, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी जमा करानी होंगी।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर 16 अंकों की NATS आईडी जनरेट करें। इसके बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करने के बाद नाम, मोबाइल नंबर, शैक्षिक अंकसूची और पहचान पत्र की जानकारी दर्ज कर आवेदन फॉर्म भरें।