
2.6 लाख उम्मीदवारों ने JEE एडवांस्ड में बनाई जगह, सिर्फ 1.6 लाख ने किया आवेदन
क्या है खबर?
संयुक्त प्रवेश परीक्षा(JEE) मेन को पास करने वाले 2.6 लाख उम्मीदवारों में से 50 विदेशी नागरिकों समेत कुल 1.6 लाख छात्रों ने JEE एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।
JEE एडवांस्ड के तहत ही इस परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को 23 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) में प्रवेश मिलेगा।
आइए जानते हैं कि आखिर JEE एडवांस्ड के लिए पास करने वालों छात्रों की इस परीक्षा के लिए दिलचस्पी कम क्यों हो रही है।
JEE एडवांस्ड
पिछले दो सालों में JEE एडवांस्ड के लिए कितने छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया?
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, 2021 में JEE मेन पास करने वाले 2.6 लाख उम्मीदवारों में से 1.5 लाख ने JEE एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।
वहीं 2020 में JEE मेन पास करने वाले 2.5 लाख उम्मीदवारों में से 1.6 लाख ने JEE एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।
दोनों वर्षों में केवल 1.5 लाख छात्र ही परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे।
सभी 23 IIT में 16,232 सीटें उपलब्ध हैं, जो 2019 में 13,000 से काफी अधिक है।
समस्या
नए IITs में देखी जा रही रिक्तियों की समस्या
हालांकि, आंकड़ों पर नजर डालने पर पता चलता है कि हाल के दिनों में IITs में रिक्तियों की समस्या देखी जा रही है, विशेष रूप से नए IITs में।
ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) के अधिकारियों के मुताबिक, पुराने IITs और लोकप्रिय कोर्सेज में रिक्तियां नहीं हैं।
JoSAA के अधिकारी के मुताबिक, अगर किसी छात्र को मनमाने पाठ्यक्रम या IIT में प्रवेश नहीं मिलता है तो फिर नॉन-IIT तकनीकी कॉलेज में प्रवेश लेना पसंद करता है।"
प्रयास
अतिरिक्त प्रयास करने को तैयार नहीं छात्र- IIT दिल्ली के पूर्व निदेशक
JEE एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों की घटती संख्या के बारे में IIT दिल्ली के पूर्व निदेशक वी रामगोपाल राव ने कहा, "JEE मेन पास करने के बाद अब कई विकल्प उपलब्ध हैं, बहुत से लोग JEE एडवांस के लिए अतिरिक्त प्रयास करने को तैयार नहीं हैं।"
उन्होंने कहा कि इन दिनों सब कुछ छात्रों द्वारा ब्रांच (कंप्यूटर साइंस, सिविल या कोई अन्य) के आधार पर तय किया जाता है कि उन्हें प्रवेश कहां लेना है।
प्रस्ताव
JEE एडवांस्ड के लिए योग्य उम्मीदवारों की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव
राव के मुताबिक, JEE मेन के बाद अगर किसी को NIT में बेहतर ब्रांच मिलने वाली है, तो सबसे अधिक संभावना है कि उम्मीदवार इसके साथ आगे बढ़ेगा।
उन्होंने यह भी बताया कि IIT दिल्ली के निदेशक रहते हुए उन्होंने JEE एडवांस्ड के लिए योग्य उम्मीदवारों की संख्या में तीन लाख तक इजाफा करने और इसके साथ-साथ खास तौर पर छात्राओं के लिए शुल्क माफ करने जैसी योजना बनाने का प्रस्ताव दिया था।
एडमिट कार्ड
23 अगस्त को जारी होंगे JEE एडवांस्ड के एडमिट कार्ड
बता दें कि गुरुवार को JEE एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो गई थी और छात्रों को शुक्रवार तक आवेदन शुल्क जमा करने का समय दिया गया था।
इस कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन 28 अगस्त को भारत के 226 शहरों के 600 केंद्रों पर किया जाएगा।
JEE कार्यालय के एक अधिकारी के मुताबिक, इस प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड 23 अगस्त को जारी कर दिया गया था।