CBSE: 10वीं-12वीं के परिणामों को लेकर फर्जी नोटिस वायरल, सीनियर अधिकारी ने स्पष्ट की स्थिति
अलग-अलग राज्यों में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी हो गए हैं। अब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी होने को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर CBSE बोर्ड परीक्षा के नतीजे 11 मई को घोषित होने वाला फर्जी नोटिस प्रसारित हो रहा है। इसके बाद छात्रों में असमंजस की स्थिति बन गई। अब CBSE के अधिकारी ने स्थिति स्पष्ट की है।
फर्जी नोटिस में क्या कहा गया?
CBSE बोर्ड परीक्षा परिणाम से संबंधित इस नोटिस में कहा गया है कि CBSE द्वारा कक्षा 10 और कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम 11 मई को घोषित किया जाएगा। इस नोटिस में मार्कशीट डाउनलोड, डिजिटल मार्कशीट, परिणाम लिंक, डिजीलॉकर के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। नोटिस के मुताबिक, स्कूलों को बोर्ड द्वारा पहले से सूचित उनकी आधिकारिक ईमेल आईडी पर पूरा परिणाम स्वचलित रूप से मिल जाएगा। आगे का परिणाम स्कूल के डिजीलॉकर पर उपलब्ध होगा।
CBSE अधिकारी ने क्या कहा?
CBSE के अधिकारी ने इस पूरे नोटिस को फर्जी करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के फर्जी मैसेज से छात्र भ्रमित न हो। परिणाम से संबंधित जानकारी के लिए आधिकारिक घोषणा का इंतजार करें। CBSE अधिकारी ने छात्रों को सलाह दी है कि परिणाम की घोषणा से संंबंधित सभी सूचनाएं केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएंगी। ऐसे में उम्मीदवार सभी अपडेट के लिए वेबसाइट और आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर नजरें बनाए रखें।
लाखों छात्र कर रहे नतीजों का इंतजार
इस बार बोर्ड की परीक्षा में कुल 38,83,710 छात्र शामिल हुए थे। इसमें 10वीं के 21,86,940 छात्र और 12वीं के 16,96,770 छात्र शामिल हैं। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा अप्रैल में खत्म हुई थी। ऐसे में सभी परीक्षार्थी नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। अभी बोर्ड की ओर से परिणाम जारी होने की कोई जानकारी नहीं दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बोर्ड परीक्षा के परिणाम मई में ही जारी किए जाएंगे।
ऐसे देख सकेंगे परिणाम
परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से नतीजे देख सकेंगे। वेबसाइट पर 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम का लिंक उपलब्ध कराया जाएगा। इस पर क्लिक करने के बाद छात्र अपना रोल नंबर, पंजीकरण संख्या दर्ज कर परिणाम देख सकेंगे। छात्र उमंग ऐप, डिजीलॉकर और SMS के माध्यम से भी नतीजे देख सकेंगे। SMS पर नतीजे देखने के लिए CBSE 10/CBSE 12 स्पेस के बाद अपना रोल नंबर दर्ज कर 7738299899 पर भेजना होगा।