1 अगस्त से शुरू होगी भारत की पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यूनिवर्सिटी, जानिए खासियत
भारत की पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) यूनिवर्सिटी महाराष्ट्र में शुरू होने जा रही है। मुंबई स्थित यूनिवर्सल AI यूनिवर्सिटी इस साल 1 अगस्त को अपना पहला शैक्षणिक वर्ष शुरू करेगी। इस यूनिवर्सिटी में AI और भविष्य की तकनीकों में विशेष स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की पढ़ाई कराई जाएगी। इस यूनिवर्सिटी के संस्थापक प्रोफेसर तरुणदीप सिंह ने बताया कि ये 21वीं सदी में भारत की पहली AI यूनिवर्सिटी है, इससे भारतीय छात्रों को काफी लाभ मिलेगा।
अलग तरीके से होगी पढ़ाई
यूनिवर्सिटी का कैंपस मुंबई के बाहर कर्जत में स्थापित किया गया है। यहां छात्रों को अलग तरीके से पढ़ाया जाएगा। यूनिवर्सिटी में हाईटेक क्लास रूम, वर्चुअल रियलटी डिवाइस और सुपर कंप्यूटर लगाए गए हैं। हर विषय को पढ़ाने के लिए AI का इस्तेमाल होगा। युवाओं के लिए ऑगमेंटेड रियलिटी, मिक्स्ड रियलिटी, आईओटी, ब्लॉकचेन पर सीखने और प्रयोग करने के लिए लैब का निर्माण किया गया है। छात्रों के तकनीकी ज्ञान को बढ़ाने के लिए अलग-अलग उपकरणों का उपयोग किया जाएगा।
जनवरी में मिली थी मंजूरी
महाराष्ट्र सरकार के उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग ने भारत की पहली AI यूनिवर्सिटी को मंजूरी दी थी और 25 जनवरी को एक प्रारंभ पत्र जारी किया था। यूनिवर्सिटी के संस्थानपक ने बताया कि दुनिया अधिक स्वचालन और डिजिटल परिवर्तन की ओर बढ़ रही है। AI शिक्षा और अनुसंधान वैश्विक अर्थव्यवस्था में प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए महत्वपूर्ण है। यूनिवर्सिटी नई प्रौद्योगिकियों के विकास के लिए एक अनुसंधान केंद्र के रूप में काम करेगी, जो भारत के लिए लाभदायक होगा।
यूनिवर्सिटी में उपलब्ध हैं कई पाठ्यक्रम
यूनिवर्सिटी में AI और AI से संबंधित विषयों में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम होंगे। इसके अलावा उदार कला, मानविकी, वैश्विक मामले और कूटनीति, कानून, पर्यावरण और स्थिरता, खेल विज्ञान जैसे पाठयक्रम भी उपलब्ध रहेंगे। अभी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT-बॉम्बे), बिट्स पिलानी और भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) जैसे संस्थानों में AI में विभिन्न पाठ्यक्रम कोर्स संचालित किए जाते हैं। इसमें हर साल कई छात्र दाखिला लेते हैं। अब ऐसे छात्रों को AI में आगे बढ़ने के लिए अच्छा प्लेटफार्म मिल सकेगा।
AI में है बेहतरीन करियर विकल्प
12वीं के बाद करियर विकल्प की बात करें तो AI की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। डिजटलीकरण के इस दौर में AI तकनीक का इस्तेमाल काफी ज्यादा बढ़ गया है। AI में कोर्स करने के बाद छात्रों को कंप्यूटर गेमिंग, विशेषज्ञ सिस्टम, रोबोटिक्स, मशीन लर्निंग जैसे क्षेत्रों में काम कर सकते हैं। भारत के साथ विदेशों में भी AI इंजीनियर्स की मांग है। AI इंजीनियर का वेतन भी लाखों में होता है।