फिजियोथेरेपी है बेहतरीन करियर ऑप्शन, जानिए कैसे इस फील्ड में बढ़ सकते हैं आगे
12वीं पास करने के बाद कई छात्रों के मन में सवाल होता है कि वे आगे क्या करें और कौन-सा कोर्स उनके लिए ठीक रहेगा। आजकल युवाओं के लिए कई सारे करियर ऑप्शन मौजूद हैं। इन्हीं में से एक फील्ड है फिजियोथेरेपी। 12वीं के बाद युवा फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में करियर बना सकते हैं। यह फील्ड चुनौतीपूर्ण भी है और लाभदायक भी। आइए फिजियोथेरेपी में करियर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
फिजियोथेरेपी क्या है?
फिजियोथेरेपी आधुनिक चिकित्सा पद्धति मानी जाती है। इसके जरिए शरीर के बाहरी हिस्से का इलाज किया जाता है। इस पद्धति में मानसिक तनाव और घुटनों, पीठ या कमर में दर्द आदि रोगों का बिना दवाई के उपचार किया जाता है। कई बीमारियों के इलाज के लिए अब फिजियोथेरेपी का इस्तेमाल होने लगा है। इसके कोई साइड इफेक्ट भी नहीं हैं। प्रशिक्षित फिजियोथेरेपिस्ट व्यायाम के जरिए शरीर की मांसपेशियों को सही अनुपात में सक्रिय करता है।
फिजियोथेरेपिस्ट बनने के लिए कोर्स
फिजियोथेरेपिस्ट बनने के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फिजियोथेरेपी में डिप्लोमा/डिग्री प्राप्त करनी होती है। इसमें PhD तक की पढ़ाई की जा सकती है। बैचलर कोर्स साढ़े 4 साल का होता है, वहीं मास्टर्स कोर्स 2 साल का होता है। फिजियोथेरेपी के डिग्री कोर्स में मानव शरीर और कार्डिओवेस्कुलर जैसे विषयों को पढ़ाया जाता है। इसके बाद छात्र न्यूरोलॉजिकल फिजियोथेरेपी, पोस्ट ऑपरेटिव फिजियोथेरेपी, स्पोर्ट्स फिजियोथेरेपी, कार्डियोवस्कुलर फिजियोथेरेपी, पिडियाट्रिक फिजियोथेरेपी और ऑब्सेक्ट्रिक्स फिजियोथेरेपी में विशेषज्ञता हासिल कर सकते हैं।
कितना वेतन मिलता है?
फिजियोथेरेपी का कोर्स करने के बाद आप किसी भी अस्पताल में नौकरी कर सकते हैं। अस्पतालों में फिजियोथेरेपिस्ट का मासिक वेतन 50,000 से 1,00,000 रुपये तक हो सकता है। कुछ अस्पतालों में वेतन 1,50,000 रुपये के आसपास भी हो सकता है। प्राइवेट अस्पतालों में फिजियोथेरेपिस्ट को अच्छा वेतन मिलता है। अगर आप चाहें तो खुद का क्लीनिक खोल सकते हैं और हर महीने 2 से 3 लाख तक की कमाई कर सकते हैं।
फिजियोथेरेपी के लिए प्रवेश परीक्षा और कॉलेज
फिजियोथेरेपी कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है। इसके बाद उन्हें बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी कोर्स के लिए कॉलेज में एडमिशन मिल जाता है। अगर उम्मीदवार इस फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं तो अच्छे कॉलेज से कोर्स करें। फिजियोथेरेपी में क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, मद्रास मेडिकल कॉलेज, एमएस रमैया मेडिकल कॉलेज, महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल एजुकेशन, मणिपाल विश्वविद्यालय और श्री रामचंद्र विश्वविद्यालय आदि से कोर्स किया जा सकता है।