एलन मस्क शुरू करेंगे TruthGPT, ChatGPT से होगा मुकाबला
एलन मस्क ने कुछ दिन पहले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को मानव समाज के लिए खतरा बताने वाले और AI के विकास पर कम से कम 6 महीने की रोक लगाने की मांग करने वाले एक ओपन लेटर को अपना समर्थन देते हुए उस पर साइन किये थे। अब मस्क ने कहा है कि वह OpenAI के लोकप्रिय चैटबॉट ChatGPT से मुकाबले के लिए नया AI चैटबॉट लॉन्च करेंगे। इसे उन्होंने "TruthGPT" नाम दिया है।
ChatGPT को दी गई है झूठ बोलने की ट्रेनिंग - एलन मस्क
मस्क ने सोमवार को माइक्रोसॉफ्ट समर्थित OpenAI की आलोचना की और कहा कि ChatGPT को "झूठ बोलने की ट्रेनिंग" दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि OpenAI क्लोज्ड सोर्स है और यह फायदे के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ करीब से जुड़ा हुआ है। मस्क ने गूगल के को-फाउंडर लैरी पेज पर भी AI की सुरक्षा को गंभीरता से नहीं लेने का भी आरोप लगाया है।
तीसरा विकल्प बनाने की कोशिश करेंगे मस्क
फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में मस्क ने कहा, "मैं कुछ ऐसा शुरू करने जा रहा हूं, जिसे मैं TruthGPT या अधिकतम सत्य की खोज करने वाला AI कहता हूं, जो ब्रह्मांड की प्रकृति को समझने की कोशिश करता है।" उन्होंने कहा कि TruthGPT सुरक्षा का सबसे अच्छा तरीका हो सकता है, जिसमें मनुष्यों का विनाश करने की आशंका नहीं होगी। मस्क ने कहा, "ये देर से शुरू हो रहा है, लेकिन मैं तीसरा विकल्प बनाने की कोशिश करूंगा।"
गूगल के AI शोधकर्ताओं को तलाश रहे हैं मस्क
इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के हवाले से समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि मस्क OpenAI को टक्कर देने वाला स्टार्टअप शुरू करने के लिए गूगल के AI शोधकर्ताओं की तलाश कर रहे हैं। स्टेट फाइलिंग के अनुसार, मस्क ने पिछले महीने नेवादा में X.AI कॉर्प नाम की एक फर्म भी रजिस्टर्ड की है। इस फर्म में मस्क की फैमिली ऑफिस के मैनेजिंग डायरेक्टर जेरेड बिर्चेल को सेक्रेटरी बनाया गया है।
AI को लेकर मस्क ने जाहिर की चिंता
मस्क ने AI को लेकर अपनी चिंता भी जाहिर की और कहा कि ये बिना मैनेजमेंट वाले एयरक्राफ्ट डिजाइन या फिर घटिया कार प्रोडक्शन से भी खतरनाक है। इसमें समाज का विनाश करने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि एक सुपर इंटेलिजेंट AI बेहतरीन तरीके से लिख सकता है और यह जनता की राय में हेरफेर कर सकता है। मस्क ने हाल ही में GPT-4 मॉडल से अधिक क्षमता वाले AI के विकास को रोकने की मांग की थी।
इस वजह से मस्क ने छोड़ा था OpenAI
मस्क OpenAI के को-फाउंडर में से एक थे, लेकिन उन्होंने 2018 में कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने बताया था कि टेस्ला और स्पेस-X पर ध्यान देने के लिए उन्होंने OpenAI छोड़ा था। एक कारण उन्होंने यह भी बताया था कि OpenAI की टीम जो कुछ करना चाहती थी, वह उससे सहमत नहीं थे। बता दें, OpenAI में माइक्रोसॉफ्ट ने अरबों रूपये निवेश किये हैं और इससे गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के बीच मुकाबला भी बढ़ा है।