महाराष्ट्र: छत्रपति संभाजीनगर में हिंसा, आगजनी और पथराव हुआ; जानिए मामला
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर के किराडपुरा इलाके में बुधवार रात दो पक्षों में झड़प हो गई। इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव किया और कई वाहनों में आग लगा दी।
मौके पर पहुंची महाराष्ट्र पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और हल्का बल प्रयोग भी किया, जिसके बाद अब यहां स्थिति नियंत्रण में है।
छत्रपति संभाजीनगर के पुलिस कमिश्नर निखिल गुप्ता ने कहा कि उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मामला
क्या है मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राम नवमी से पहले संभाजीनगर के किराडपुरा इलाके में देर रात दो युवकों के बीच एक मंदिर के बाहर झगड़ा शुरू हो गया और नौबत हाथापाई तक आ आई।
इसी बीच दोनों ने अपने-अपने साथियों को बुला लिया, जिसके बाद यह आपसी झगड़ा सांप्रदायिक हिंसा में बदल गया। इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से जमकर पथराव किया गया और उपद्रवियों ने निजी वाहनों समेत एक पुलिस वाहन को आग के हवाले कर दिया।
पुलिस
पुलिस अधिकारियों ने क्या कहा?
संभाजीनगर के पुलिस कमिश्नर ने बताया कि किराडपुरा इलाके में दो पक्षों के बीच झड़प हो गई और इस दौरान उपद्रवियों ने पथराव करते हुए निजी वाहनों समेत एक पुलिस वाहन में आग लगा दी, जिसमें 2 पुलिकर्मी समेत अन्य लोग घायल हो गए।
उन्होंने कहा, "इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है और अब यहां स्थिति नियंत्रण में है। आरोपियों को पड़कने के लिए 7 से 8 पुलिस टीमें गठित की गई है।"
बयान
केंद्रीय मंत्री बोले- माहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा
मौके पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री भगवत कराड ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। कराड ने कहा कि हिंसा और आगजनी करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और माहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने बताया कि राम मंदिर बाहर दो गुटों के बीच आपसी टकराव हो गया था। इस दौरान पत्थरबाजी हुई और कई वाहनों को आग लगा दी गई, लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में है।
अपील
AIMIM ने दोनों समुदाय के लोगों से की अपील
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय पार्षद मोहम्मद नसीरुद्दीन ने राम मंदिर का एक वीडिया शेयर करते हुए कहा, " कुछ गलत खबरें फैलाई गईं कि कुछ उपद्रवियों ने मंदिर पर हमला किया था।"
नसीरुद्दीन ने दोनों समुदाय के लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और आपसी सौहार्द बनाने की अपील की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, औरंगाबाद के सांसद इम्तियाज जलील मौके पर पहुंचे हैं और उन्होंने शहरवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
झड़प
महाराष्ट्र के जलगांव में भी दो पक्षों के बीच हुई झड़प
महाराष्ट्र के जलगांव जिले में भी दो पक्षों के बीच झड़प का मामला सामने आया है। यहां नमाज के दौरान मस्जिद के बाहर संगीत बजाने को लेकर दो समुदाय के लोगों के बीच झड़प हो गई।
जलगांव पुलिस अधीक्षक एम राजकुमार ने कहा, "मामले में 2 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है और अब तक 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस हिंसक झड़प में 4 लोग घायल हुए हैं और अभी स्थिति नियंत्रण में है।"