UPSC की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग कराएगी IGNOU, इस वर्ग के छात्रों को मिलेगा फायदा
अगर आप संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं और आर्थिक समस्या के कारण कोचिंग नहीं कर पा रहे तो आपके लिए अच्छी खबर है। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) अब से UPSC परीक्षा की मुफ्त तैयारी कराएगी। हालांकि IGNOU यह सुविधा केवल अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के छात्रों को देगी। मुफ्त कोचिंग के इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
SC सर्टिफिकेट के बिना नहीं मिलेगा एडमिशन
IGNOU की इस कोचिंग में उम्मीदवारों का चयन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को UPSC सिविल सेवा प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों की तैयारी कराई जाएगी। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को अपना SC वर्ग का सर्टिफिकेट जमा करना अनिवार्य है। बता दें कि UPSC सिविल सेवा परीक्षा की IGNOU की इस कोचिंग में एक बार एडमिशन लेने के बाद उम्मीदवार को दूसरे साल एडमिशन नहीं मिलेगा।
कोचिंग में एडमिशन के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
कोचिंग में एडमिशन के लिए ऐसे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो ग्रेजुएशन पास हो चुके हों या ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहे हों। हालांकि उन्हें एडमिशन के समय अपना जाति प्रमाणपत्र जमा करना होगा। प्रवेश परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जो कि सामान्य ज्ञान और लॉजिकल रीजनिंग से संबंधित होंगे। इसके माध्यम से कुल 100 उम्मीदवारों का चयन कोचिंग के लिए किया जाएगा जिसमें 33 सीट महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।
यहां करें आवेदन
इस मुफ्त कोचिंग मे एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार IGNOU की आधिकारक वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जून है।
जामिया यूनिवर्सिटी की रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी भी कराती है मुफ्त तैयारी
बता दें कि जामिया यूनिवर्सिटी भी कुछ समुदायों के छात्रों को मुफ्त में UPSC सिविल सेवा की तैयारी कराती है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों को मुफ्त कोचिंग और आवासीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए जामिया मिलिया इस्लामिया की रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी (RCA) को वित्त मुहैया कराता है। RCA में एडमिशन के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट www.jmi.ucanapply.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।