
IGNOU जनवरी 2020 सेशन के लिए शुरू हुई प्रक्रिया, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) में पढ़ाई करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ये लेख पढ़ना बहुत जरुरी है। IGNOU ने जनवरी सेशन में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश देने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
आइए जानें कैसे करें आवेदन।
योग्यता
क्या होनी चाहिए पात्रता?
पोस्ट ग्रेजुएशन पाठयक्रम में प्रवेश के लिए उम्मीदवार ने संबंधित विषय या क्षेत्र में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो। इसी प्रकार किसी ग्रेजुएशन पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्क बोर्ड से 12वीं पास किया हो।
उम्मीदवार सभी पाठ्यक्रमों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कॉमन प्रॉस्पेक्टस देख सकते हैं। अगर हम पिछले साल की बात करें तो पिछ्ले साल छात्रों को आवेदन के लिए 200 रुपये फीस देनी थी।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर इसके लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। आपको उसमें New Registration पर क्लिक करना है। अब आपके सामने छात्र रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
उसमें आपको मांगे जा रहे सभी विवरण जैसे नाम, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार आवेदन कर पाएंगे।
IGNOU
क्या है इवैल्यूएशन सिस्टम?
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) भारत की सबसे बड़ी ओपन यूनिवर्सिटी है। ये 20 से अधिक स्कूलों के माध्यम से अंडरग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट के लिए 150 से भी अधिक पाठ्यक्रम कराती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि IGNOU इवैल्यूएशन सिस्टम पारंपरिक यूनिवर्सिटियों से काफी अलग है। इसमें छात्रों को टर्म एंड परीक्षा से पहले असाइनमेंट करना होता है और पासिंग मार्क्स के अनुसार दोनों में पास होना पड़ता है।
जानकारी
यहां से करें आवेदन
IGNOU जनवरी सेशन 2020 के लिए आवेदन करने के आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या आप हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आप आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।