भारतीय छात्रों के लिए अमेरिका जाना होगा आसान, वीजा नियमों में दी जाएगी ढील
अगर आप अमेरिका जाकर पढ़ाई करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। अमेरिकी दूतावास भारतीय छात्रों के लिए वीजा आवेदन आसान बनाने के लिए ढेर सारे कदम उठा रहा है। स्टूडेंट वीजा डे के मौके पर इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए अमेरिकी दूतावास प्रभारी पेट्रीसिया लैसिना ने कहा कि अमेरिक अब ऐसे छात्रों के लिए इंटरव्यू राउंड को खत्म कर देगा जिनके पास पहले से ही अमेरिका का वीजा है।
अमेरिका में दूसरे सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय छात्र भारत के
लैसिना ने कहा, "अमेरिका अंतरराष्ट्रीय छात्रों और हमारे अकेडमिक इंस्टिट्यूशन, कैंपस और कम्युनिटी में उनके योगदान को बहुत महत्व देता है। भारत के लिए तो ये बहुत ही खास है। यहां तक कि भारतीय छात्रों का समूह अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय छात्रों का दूसरा सबसे बड़ा समूह है।" उन्होंने कहा कि छात्रों की आवाजाही और लोगों से लोगों का जुड़ाव पिछले 75 सालों से अमेरिका-भारत के रिश्तों की आधारशिला रहे हैं और यह आज भी बरकरार है।
कोरोना वायरस महामारी के बावजूद वीजा वितरण की संख्या में हुआ इजाफा
लैसिना ने कहा, "हमारे दूतावास में काम करने वाले लोग मेहनत के साथ भारत में स्टूडेंट वीजा आवेदकों का इंटरव्यू कर रहे हैं। कोरोना वायरस महामारी के बावजूद भारत में मौजूद अमेरिकी मिशन ने 2021 में पहले से कहीं अधिक स्टूडेंट वीजा जारी किए।"
ड्रॉप बॉक्स सेवा का इस्तेमाल कर इंटरव्यू से बच सकते हैं छात्र
लैसिना ने इस साल भी रिकॉर्ड संख्या में छात्रों के आने की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा, "हमने दसियों हजार वीजा अपॉइन्टमेंट को ओपन किया है और छात्रों को इंटरव्यू में छूट देने के विकल्प का विस्तार भी किया है।" उन्होंने आगे कहा, "नई वीजा गाइडलाइंस के मुताबिक, जिन छात्रों के पास पहले से कोई अमेरिकी वीजा रहा है, वे इन-पर्सन इंटरव्यू को बायपास करने के लिए ड्रॉप बॉक्स सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं और फिर आवेदन कर सकते हैं।"
इस साल 62,000 वीजा जारी करने का रिकॉर्ड पार होने की उम्मीद
भारत में कांसुलर मामलों के मंत्री काउंसलर डॉन हेफ्लिन ने भी इस साल आवेदकों की संख्या में इजाफे के संकेत नजर आने की बात कही। उन्होंने कहा, "हम इस साल छात्रों के वीजा के लिए पहले से कहीं अधिक आवेदकों का इंटरव्यू लेंगे। हमें उम्मीद है कि भारतीय छात्रों को पिछले साल 62,000 वीजा जारी करने के रिकॉर्ड को पार कर लिया जाएगा।" रस्टूडेंट वीजा डे के दिन भारत के दूतावासों में 3,000 से अधिक छात्रों का इंटरव्यू किया जाएगा।