IGNOU OPENMAT के लिए 31 जनवरी से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, इन पाठ्यक्रमों में मिलेगा प्रवेश
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) और बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन (BEd) पाठ्यक्रमों में प्रवेश देने के लिए नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) द्वारा एक प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है, जिसे OPENMAT के नाम से जाना जाता है। OPENMAT में शामिल होने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आइए जानें कब तक और कैसे होगा आवेदन।
इस तिथि से होगा आवेदन
अप्रैल सेशन में पूरे देश में IGNOU के विभिन्न प्रोग्राम स्टडी सेंटर (PSC) में दो वर्षीय BEd कार्यक्रम और MBA में प्रवेश के लिए होने वाली OPENMAT परीक्षा के लिए 31 जनवरी, 2020 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 फरवरी, 2020 है। प्रवेश परीक्षा का आयोजन 29 अप्रैल, 2020 को किया जाएगा। वहीं परीक्षा का रिजल्ट 10 मई, 2020 को जारी किया जाएगा।
कौन कर सकता है आवेदन?
आवेदन करने से पहले मांगी गई पात्रता को जांच लें। OPENMAT के लिए किसी भी स्ट्रीम में 50 प्रतिशत (आरक्षित वर्ग के 45 प्रतिशत) नंबर के साथ स्नातक करने वाला उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र है। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए ब्रोशर पढ़ें।
क्या है परीक्षा पैटर्न?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फीस का भुगतान भी करना होगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 600 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी। परीक्षा में बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसके लिए 180 मिनट का समय दिया जाएगा। परीक्षा का आयोजन हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं के किया जाएगा। इसके साथ ही बता दें कि परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर इसके लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडो खुलकर आ जाएगी। उसमें मांग जा रहे विवरण दर्ज करके आवेदन करें। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी होगी। उम्मीदवारों को भविष्य के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लेना चाहिए।