IGNOU ने स्नातक स्तर पर शुरू किया संस्कृत और उर्दू पाठ्यक्रम, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
संस्कृत और उर्दू भाषा में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है।
इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज विभाग के अंतर्गत बैचलर ऑफ आर्ट्स (ऑनर्स) संस्कृत (BASKH) और बैचलर ऑफ आर्ट्स (ऑनर्स) उर्दू (BAUDH) पाठ्यक्रम की शुरूआत की है।
इनमें जनवरी, 2022 शैक्षणिक सत्र के लिए एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इच्छुक छात्र IGNOU की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
जानकारी
इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय क्या है?
IGNOU भारतीय संसदीय अधिनियम द्वारा सितम्बर, 1985 में स्थापित एक विश्वविद्यालय है। भारत और अन्य 33 देशों के लगभग 40 लाख विद्यार्थी IGNOU में अध्ययन करते हैं। IGNOU में घर बैठे पढ़ाई करने की सुविधा मिलती है।
भाषा
भाषाओं का समामेलन हमारी संस्कृति को अद्वितीय बनाता है- IGNOU कुलपति
IGNOU के कुलपति नागेश्वर राव ने नए पाठ्यक्रमों के लॉन्च पर कहा, "हम अपने रोज के जीवन में उर्दू के शब्दों के साथ-साथ संस्कृत का प्रयोग करते हैं। दोनों ही भाषाओं से हमारी संस्कृति के बारे में पता चलता है, इसलिए बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA) स्तर पर उर्दू और संस्कृत का नया कोर्स शुरू किया गया है।"
उन्होंने कहा कि इन भाषाओं का यह समामेलन हमारी संस्कृति को अद्वितीय बनाता है।
जानकारी
इन पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए आवेदन कहां करें?
जो छात्र इस पाठ्यक्रम में एडमिशन लेना चाहते हैं, वो IGNOU की अधिकारिक वेबसाइट wwwignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे, आवेदन के दौरान छात्र के पास शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र, ई-मेल आईडी और फोन नंबर होना चाहिए।
उच्च शिक्षा
व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण को उच्च शिक्षा से जोड़ने के लिए IGNOU ने किया MoU
बता दें कि कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) और IGNOU ने हाल ही में व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण को उच्च शिक्षा से जोड़ने के लिए एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) साइन किया था।
इस समझौते का मकसद भारत के युवाओं के लिए काम के अवसर पैदा करना और व्यावसायिक और तकनीकी प्रशिक्षण ढांचे को मजबूत करना है।
इस कार्यक्रम की प्रगति की निगरानी और समीक्षा एक परियोजना संचालन समिति की तरफ से की जाएगी।
जानकारी
समझौते के तहत इन संस्थानों को विश्वविद्यालय से जोड़ा जाएगा
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इसके तहत लगभग 32 राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान (NSTI), 3,000 इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग इन्स्टिटूट (ITI), 500 प्रधानमंत्री कौशल केंद्र (PMKK) और 300 जन शिक्षण संस्थान (JSS) को पंजीकरण, परीक्षा और कार्य केंद्रों के रूप में विश्वविद्यालय से जोड़ा जाएगा।
पंजीकरण
जनवरी सत्र के लिए पंजीकरण करने का आखिरी मौका
बता दें कि IGNOU में जनवरी, 2022 सत्र के लिए पंजीकरण करवाने का समय 31 जनवरी को खत्म हो रहा है।
छात्र विभिन्न स्नातक, स्नातकोत्तर डिग्री, स्नातकोत्तर सर्टिफिकेट, स्नातकोत्तर डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं।
जो उम्मीदवार IGNOU जनवरी, 2022 सत्र के लिए फिर से रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाकर इस संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।