DRDO में अप्रेंटिस के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) में अप्रेंटिस की भर्ती का इंतजार कर रहें युवाओं के लिए अच्छी खबर है। DRDO ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम मिसाइल कॉम्प्लेक्स की रिसर्च सेंटर इमारत (RCI) लैबोरेट्री में ट्रेड, टेक्निशियन और ग्रेजुएट अप्रेंटिस की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया कल यानि 25 जनवरी, 2022 से शुरू होगी और इसके आवेदन की आखिरी तारीख 7 फरवरी, 2022 है।
किस पद पर कितनी भर्ती?
बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 40 पदों पर भर्ती होगी। वहीं तकनीशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस के लिए पदों की संख्या 50 है और ट्रेड अप्रेंटिस के लिए पदों की संख्या 60 रखी गई है।
आवेदन के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
ग्रेजुएट अप्रेंटिस: उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से सम्बन्धित ट्रेड में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (B.Tech) या बैचलर ऑफ कामर्स (B.Com) या बैचलर ऑफ साइंस (B.Sc) डिग्री होनी चाहिए। तकनीशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस: उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त संस्थान से सम्बन्धित ट्रेड में डिप्लोमा किया हो। ट्रेड अप्रेंटिस: इस पद के लिए उम्मीदवार का सम्बन्धित ट्रेड में इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग इन्स्टिट्यूट (ITI) किया होना अनिवार्य है।
इन पदों पर चयन होने के बाद वेतन कितना मिलेगा?
DRDO अप्रेंटिस भर्ती, 2022 विज्ञापन के अनुसार, ग्रेजुएट अप्रेंटिस के पद पर चयनित किए गए उम्मीदवारों को 9,000 रुपये प्रतिमाह, टेक्निशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस के लिए चयनित उम्मीदवारों को 8,000 रुपये प्रतिमाह और ट्रेड अप्रेंटिस के लिए चयनित उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार स्टाइपेंड दिया जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार यह ध्यान रखें कि उनकी आयु 1 जनवरी, 2022 को 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
आवेदन कैसे करें?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.rcilab.in पर जाएं। अब होम पेज पर दिखाई दे रहे अप्रेंटिस भर्ती के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आप एक नए पेज पर पहुंचेंगे। यहां मांगी गई जानकारी को दर्ज करके अपना रजिस्ट्रेशन करें। अब अपने ID और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करके सभी जरूरी जानकारी दर्ज करें और दस्तावेजों को अपलोड करें। अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
इन पदों पर चयन कैसे होगा?
बता दें कि अप्रेंटिस पदों पर भर्ती शैक्षणिक योग्यता, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर की जाएगी। इस भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक नोटिफिकेशन भी पढ़ सकते हैं।