Page Loader
विजय राज की 'उदयपुर फाइल्स' में करने होंगे ये 6 बदलाव, केंद्रीय समिति ने दिए निर्देश 
रिलीज से पहले 'उदयपुर फाइल्स' में करने होंगे ये बदलाव (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@vijayraazactor)

विजय राज की 'उदयपुर फाइल्स' में करने होंगे ये 6 बदलाव, केंद्रीय समिति ने दिए निर्देश 

Jul 21, 2025
04:20 pm

क्या है खबर?

अभिनेता विजय राज की फिल्म 'उदयपुर फाइल्स: कन्हैया लाल टेलर मर्डर' पिछले काफी समय से चर्चा में है। कन्हैया लाल हत्याकांड पर बनी इस फिल्म को लेकर चल रहे विवाद अब बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के बाद गठित केंद्र सरकार की एक समिति ने फिल्म में 6 बदलाव अहम सुझाव दिए हैं। समिति ने निर्माता-निर्देशकों से कहा है कि इन बदलावों को रिलीज से पहले अनिवार्य रूप से लागू किया जाए।

रिपोर्ट

जानिए क्या हैं वो 6 बदलाव

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, समिति ने फिल्म में कुल 6 बड़े बदलाव सुझाए हैं। सबसे पहले फिल्म के डिस्क्लेमर को लेकर आपत्ति जताई गई है। समिति ने यह भी कहा कि फिल्म में शामिल विशेष व्यक्तियों के लिए दिए गए धन्यवाद वाले फ्रेम्स को हटा दिया जाए। फिल्म में एक AI जनरेटेड दृश्य को लेकर भी आपत्ति जताई गई है, जिसमें कथित तौर पर सऊदी अरब जैसे देशों में दी जाने वाली सजा की झलक दिखाई गई है।

बदलाव

नूतन शर्मा के डायलॉग को हटाने का निर्देश 

समिति ने 'नूतन शर्मा' नाम के किरदार को लेकर भी बड़ा फैसला लिया गया है। समिति ने साफ कहा है कि इस किरदार का नाम बदला जाए और उससे संबंधित सभी डायलॉग को हटाया जाए। खासतौर से वो वाला डायलॉग जिसमें धार्मिक ग्रंथों का उल्लेख किया गया है। इसके अलावा समिति ने फिल्म में बलोच समुदाय से जुड़े कुछ डायलॉग को भी हटाने की सिफारिश की है। समिति ने कहा कि इन 6 बदलाव के बाद ही फिल्म रिलीज होगी।

मामला

क्या है विवाद?

'उदयपुर फाइल्स' जून 2022 में हुए दर्जी कन्हैयालाल की निर्मम हत्या पर आधारित है। फिल्म का टीजर रिलीज होते ही यह विवादों में घिर गई। आरोप है कि निर्माताओं ने मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को आहत किया है। बता दें कि यह फिल्म 11 जुलाई, 2025 को रिलीज होने वाली थी। हालांकि, दिल्ली हाई कोर्ट ने 10 जुलाई को फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी थी और एक केंद्रीय समिति का गठन किया।