
उत्तर प्रेदश में हो रही 9,500 से अधिक पदों पर पुलिस भर्ती, जानिए विवरण
क्या है खबर?
पुलिस में भर्ती होने का सपना देखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड (UPPRB) ने सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर और फायर ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है।
इसके जरिये 9,500 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। हालांकि, इसके लिए कुछ योग्य उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।
UP पुलिस भर्ती 2021 की अधिक जानकारी जैसे पात्रता आदि के लिए नीचे पढ़ें।
तारीखें
कब से कर सकते हैं आवेदन?
UP पुलिस भर्ती 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू हो जाएगी और 30 अप्रैल तक चलेगी।
इसके जरिये कुल 9,534 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें सब इंस्पेक्टर के 9,027 पद, प्लाटून कमांडर के 484 पद और फायर ऑफिसर के 23 पद शामिल हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को एक परीक्षा देनी होगी। हालांकि, अभी परीक्षा की तारीख की घोषणा नहीं की गई है।
पात्रता
कौन कर सकता है आवेदन?
इन पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से ग्रेजुएशन कर चुके लोग आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही उनकी आयु 21-28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
इतना ही नहीं, पुरुष उम्मीदवारों की लम्बाई 168 सेमी, सीना बिना फुलाए 79 सेमी और फुलाकर 84 सेमी होनी चाहिए।
वहीं, महिला उम्मीदवारों की लम्बाई 152 सेमी और वजन 40 किलोग्राम होना चाहिए।
बता दें कि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा आदि में छूट दी गई है।
परीक्षा पैटर्न
कैसा है परीक्षा पैटर्न?
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती 2021 के लिए होनी वाली परीक्षा में चार विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।
चारों विषय से 100-100 नंबर के प्रश्न आएंगे। इस प्रकार परीक्षा कुल 400 नंबर की होगी।
वहीं, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में पुरुष उम्मीदवारों को 28 मिनट में 4.8 किलोमीटर की दौड़ करनी होगी।
महिला उम्मीदवारों को 16 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ करनी होगी।
इन्हें पास करने वाले उम्मीदवारों की ही भर्ती होगी।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
फिर भर्ती के लिए दिए गए लिंक पर (एक्टिव होने पर) टैप करना होगा।
वहां, मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम और पता आदि दर्ज करना पड़ेगा। इसके बाद नीचे दिए गए सबमिट बटन पर टैप कर फॉर्म सबमिट करना होगा।
बता दें कि आवेदन पत्र में उम्मीदवारों को पासपोर्ट साइज की फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी भी अपलेड करनी होगी।
आधिकारिक अधिसूचना यहां से पढ़ें।