Page Loader
पहले प्रयास में IBPS PO का इंटरव्यू पास करने के लिए ऐसे करें तैयारी
IBPS PO इंटरव्यू की तैयारी (तस्वीरः फ्रीपिक)

पहले प्रयास में IBPS PO का इंटरव्यू पास करने के लिए ऐसे करें तैयारी

लेखन राशि
Apr 15, 2023
04:41 pm

क्या है खबर?

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) की प्रोबेशनरी अधिकारी (PO) की परीक्षा को पास करना चुनौतीपूर्ण है। लाखों युवाओं में से कुछ ही उम्मीदवार IBPS PO के इंटरव्यू चरण तक पहुंच पाते हैं। इस चरण को पास करना सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। इंटरव्यू के लिए कोई पाठ्यक्रम निर्धारित नहीं है, ऐसे में कई उम्मीदवार इसकी तैयारी में कठिनाई महसूस करते हैं। आइए जानते हैं पहले प्रयास में IBPS PO का इंटरव्यू पास करने के लिए तैयारी कैसे करें।

सवाल

बुनियादी सवालों के जवाब पहले से तैयार करें

किसी भी इंटरव्यू में सबसे पहले उम्मीदवार का परिचय पूछा जाता है। अगर आप पहले ही सवाल में अटक जाएंगे तो पूरा इंटरव्यू खराब हो जाएगा। इंटरव्यू के पहले ही अपना एक अच्छा सा परिचय लिखें और इसे बोलने का अभ्यास करें। इंटरव्यू में उम्मीदवार के शैक्षिक बैकग्राउंड और बैंकिंग फील्ड में आने के उद्देश्य को लेकर सवाल पूछे जाते है। इन बुनियादी सवालों का बुद्धिमत्ता से जवाब देने के लिए अपने उत्तर पहले से ही तैयार कर लें।

न्यूज

अखबार पढ़ें, बैंकिग जागरुकता के मुद्दे तैयार करें

उम्मीदवारों को दैनिक आधार पर करेंट अफेयर्स कवर करना चाहिए। मुख्य परीक्षा की तारीख से लेकर इंटरव्यू की तारीख तक हर महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ें। बैंकिंग संबंधी प्रमुख निर्णय (रेपो रेट, महंगाई दर, लोन दर, निवेश दर, रूपये/डॉलर में गिरावट का स्तर आदि) से अवगत रहने के लिए प्रतिदिन अखबार पढ़ें। बैकिंग शब्दावली और अवधारणाओं को अच्छी तरह तैयार कर लें। इंटरव्यू के लिए स्नातक विषय से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों को याद करें।

पहनावा

कम्युनिकेशन स्किल्स, बॉडी लैंग्वेज और पहनावे पर ध्यान दें 

जब भी आप इंटरव्यू देने जाएंगे, सबसे पहले आपका पहनावा नोटिस किया जाएगा। इंटरव्यू के लिए फॉर्मल कपड़े पहनें। पुरुष टाई और ब्लेजर के साथ औपचारिक शर्ट और पेंट पहन सकते हैं। महिलाएं साधारण सूट या साड़ी पहन सकती है। इसके अलावा बॉडी लैंग्वेज पर काम करें। उम्मीदवार दैनिक आधार पर अच्छे सीधे पोस्चर में बैठने का अभ्यास करें। इंटरव्यू में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कम्युनिकेशन स्किल्स को सुधारें। इसके लिए प्रतिदिन बोलने का अभ्यास करें।

मॉक 

मॉक इंटरव्यू से अभ्यास करें

प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के साथ-साथ इंटरव्यू में अच्छे अंक हासिल करने के लिए भी मॉक टेस्ट देना बेहद जरूरी है। आप घर बैठे ऑनलाइन मॉक इंटरव्यू दे सकते हैं, लेकिन ऑफलाइन इंटरव्यू ज्यादा बेहतर साबित होंगे। विभिन्न कोचिंग संस्थानों में अनुभवी पेशेवरों द्वारा इंटरव्यू लिया जाता है, यहां उम्मीदवार का पहनावा, बोलने का तरीका, बैंकिग ज्ञान समेत कई चीज़ें परखी जाती हैं। इंटरव्यू होने के बाद उम्मीदवारों को सुधार के लिए सलाह दी जाती है।