LOADING...
NEET-PG 2025 की परीक्षा 3 अगस्त को, सुप्रीम कोर्ट ने NBE की तिथि पर मुहर लगाई
NEET-PG की परीक्षा 3 अगस्त को होगी

NEET-PG 2025 की परीक्षा 3 अगस्त को, सुप्रीम कोर्ट ने NBE की तिथि पर मुहर लगाई

लेखन गजेंद्र
Jun 06, 2025
12:36 pm

क्या है खबर?

भारतीय मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली NEET-PG 2025 की परीक्षा की तारीख सामने आ गई है। यह 3 अगस्त को होगी। सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) को 3 अगस्त को परीक्षा की अनुमति देते हुए कहा कि वह संतुष्ट है कि प्रस्तावित तिथि के लिए बोर्ड द्वारा बताए गए कारण सही थे। परीक्षा दो पाली में न होकर एक पाली में होगी। NBE ने परीक्षा प्रक्रिया पुनर्गठित करने के लिए अतिरिक्त समय मांगा था।

परीक्षा

पहले 15 जून को होनी थी परीक्षा 

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET-PG) की परीक्षा 15 जून को होनी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इसे रद्द कर दिया गया था। कोर्ट के आदेश के बाद बोर्ड ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा को एक ही पाली में कराने का आदेश दिया है। ऐसे में बोर्ड को अधिक सेंटर तलाशने होंगे और आवश्यक बुनियादी ढांचे की व्यवस्था करनी होगी, इसीलिए फिलहाल परीक्षा को स्थगित किया जा रहा है।

सुनवाई

कोर्ट ने 2 पाली में परीक्षा कराने से किया था इंकार

सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति विक्रम नाथ, संजय कुमार और एनवी अंजारिया की पीठ ने 30 मई को अपने आदेश में 2 पालियों में परीक्षा कराने से मना कर दिया था। कोर्ट ने कहा था कि दो पालियों में परीक्षा से मनमानी होती है और इससे समान अवसर नहीं मिल पाता। दो पालियों में प्रश्नपत्र कभी भी एक ही कठिनाई स्तर के नहीं हो सकते।

जानकारी

क्या है NEET-PG परीक्षा?

राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा-परास्नातक (NEET-PG) देशभर के मेडिकल संस्थानों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों जैसे मास्टर ऑफ सर्जरी, मास्टर ऑफ मेडिसिन समेत डिप्लोमा कोर्सेज में दाखिले के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती है। यह नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) आयोजित करता है।