IBPS PO की प्रारंभिक परीक्षा पास करना नहीं है मुश्किल, सफलता के लिए ऐसे करें तैयारी
बैंकिग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में प्रोबेशनरी अधिकारी (PO) की नियुक्ति के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित करता है। IBPS PO की परीक्षा प्रारंभिक, मुख्य और इंटरव्यू सहित 3 चरणों में होती है। इंटरव्यू के चरण तक पहुंचने के लिए प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा को पास करना होता है। प्रारंभिक परीक्षा पास करने के लिए अच्छी रणनीति के साथ तैयारी करना आवश्यक है। आइए जानते हैं IBPS PO प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी की टिप्स।
IBPS PO प्रारंभिक परीक्षा का पैटर्न क्या है?
IBPS PO की प्रारंभिक परीक्षा 100 अंक की होती है। इसमें 100 प्रश्नों के साथ 3 अलग-अलग खंड होते हैं, जिसमें अंग्रेजी भाषा, मात्रात्मक कौशल और रीजनिंग शामिल हैं। प्रत्येक खंड के सवालों को हल करने के लिए 20-20 मिनट का समय मिलता है। परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर पर 1 अंक और गलत उत्तर पर 0.25 अंक का नकारात्मक अंकन होता है। परीक्षा में अंग्रेजी से 30, मात्रात्मक कौशल और रीजनिंग से 35-35 सवाल आते हैं।
तैयारी शुरू करने से पहले करें ये काम
परीक्षा की तैयारी शुरू करने के पहले उम्मीदवार पिछले साल के प्रश्नपत्र देखें और सभी विषयों से पूछे गए सवालों की संख्या लिखें। किस टॉपिक से ज्यादा सवाल आ रहे हैं, उन्हें नोट कर लें। अब पाठ्यक्रम के हिसाब से टॉपिक पढ़ें। टॉपिक से आने वाले सभी संभावित सवालों को एक पेज पर उत्तर सहित लिखें और फिर उनका रिवीजन करें। हर विषय के मॉक टेस्ट हल करें और अपने कमजोर क्षेत्रों की पहचान करें।
अंग्रेजी भाषा की तैयारी कैसे करें?
IBPS PO की परीक्षा पास करने के लिए अंग्रेजी पर मजबूत पकड़ होनी चाहिए। अंग्रेजी भाषा प्रारंभिक परीक्षा के साथ-साथ मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है। अंग्रेजी की तैयारी के लिए अच्छी व्याकरण की किताब का इस्तेमाल करें। इस खंड में रीडिंग कॉम्प्रिहेंसन, क्लोज़ टेस्ट, एरर स्पॉटिंग, रिक्त स्थान, पैरा जंबल्स आदि से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं। इनके लिए टेंस, स्पीच और शब्दावली को अच्छे से तैयार करें।
मात्रात्मक कौशल की तैयारी कैसे करें?
इस खंड में गणित से जुड़े सवाल होते हैं। इस खंड को हल करने के लिए केवल 20 मिनट का समय मिलता है, ऐसे में समय प्रबंधन पर काम करना होगा। गणित की तैयारी के लिए सबसे पहले पहाड़े, सूत्र, घनमूल-वर्गमूल आदि याद कर लें। इसके बाद लाभ-हानि, मिश्रण और आवंटन, साधारण ब्याज- चक्रवृद्धि ब्याज, करणी और सूचकांक, कार्य और समय, क्षेत्रमिति, समय और दूरी, अनुपात और समानुपात, संख्या प्रणाली, प्रतिशत, अनुक्रम आदि सवालों का बार-बार अभ्यास करें।
रीजनिंग की तैयारी कैसे करें?
रीजनिंग में प्रश्न सीधे नहीं होते, इनमें छिपी हुई जानकारियों को पता लगाना चुनौतीपूर्ण होता है। इस खंड के सवालों को हल करने के लिए सामान्य ज्ञान और तार्किक सोच की जरूरत होती है। इसमें अच्छे अंक लाने का सबसे सही तरीका है ज्यादा से ज्यादा सवालों का अभ्यास करना। उम्मीदवार प्रतिदिन रीजनिंग के सवालों को हल करें। रीजनिंग में नंबर सीरीज, रैंकिंग, डायरेक्शन, अल्फाबेट टेस्ट. कोडिंग, बैठने की व्यवस्था, पज़ल, सिलोगिज्म, इनपुट-आउटपुट, रक्त संंबंध आदि सवालों का अभ्यास करें।